Mutual Fund Returns: म्यूचुअल फंड्स में मासिक निवेश के साथ-साथ एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है। लेकिन, मासिक निवेश यानी एसआईपी की तुलना में एकमुश्त निवेश काफी रिस्की हो सकता है। हालांकि, AMFI के आंकड़ों के मुताबिक ऐसी कई म्यूचुअल फंड्स स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने एकमुश्त निवेश में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 ऐसे स्मॉल कैप फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 1 साल में 58.46 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है और 10 लाख रुपये के निवेश को 15.84 लाख रुपये बना दिया है।
Tata Small Cap Fund
टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 41.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.18 लाख रुपये हो जाता।
Invesco India Small Cap Fund
इंवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 46.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.66 लाख रुपये हो जाता।
ITI Small Cap Fund
आईटीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 47.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.73 लाख रुपये हो जाता।
LIC MF Small Cap Fund
एलआईसी के स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 48.31 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 14.83 लाख रुपये हो जाता।
Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 58.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 15.84 लाख रुपये हो जाता।
Latest Business News