Top Multi Cap Funds: म्यूचुअल फंड्स के जरिए आपको अपने पैसों को अलग-अलग सेक्टर, कंपनी, ऐसेट क्लास में निवेश करने का ऑप्शन मिलता है। म्यूचुअल फंड्स की कई कैटेगरी हैं और मल्टी कैप फंड्स इन्हीं में से एक कैटेगरी है। मल्टी कैप फंड्स में निवेश किया जाने वाला पैसा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों तरह की कंपनियों में जाता है। यहां हम उन मल्टी कैप फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 25.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 3,10,337 रुपये हो जाता।
Invesco India Multi Cap Fund
इंवेस्को इंडिया मल्टी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 25.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 3,11,949 रुपये हो जाता।
Nippon India Multi Cap Fund
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 26.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 3,24,187 रुपये हो जाता।
Mahindra Manulife Multi Cap Fund
महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 27.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 3,35,619 रुपये हो जाता।
Quant Active Fund
क्वांट एक्टिव फंड एक मल्टी कैप फंड है। इसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 30.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 3,75,512 रुपये हो जाता।
सेबी के नियमों के मुताबिक मल्टी कैप फंड्स के तहत म्यूचुअल फंड कंपनियों को कम से कम 25 प्रतिशत पैसा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में लगाना होता है। बाकी का 25 प्रतिशत पैसा वे अपने हिसाब से कहीं भी लगा सकते हैं।
Latest Business News