म्यूचुअल फंड एसआईपी का असली मजा लंबी अवधि में ही मिलता है। एसआईपी में जितने ज्यादा समय के लिए निवेश किया जाएगा, आपको मिलने वाला पैसा उतना ही ज्यादा होगा। हालांकि, कई म्यूचुअल फंड्स स्कीम ऐसी भी हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में एसआईपी में किए गए निवेश को 2.5 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया है। यहां हम आपको उन 5 म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों की एसआईपी के जरिए किए गए निवेश को पिछले 5 साल में ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है। खास बात ये है कि इन स्कीम्स में सभी मिड कैप और स्मॉल कैप स्कीम्स हैं और इनमें कोई भी लार्ज कैप स्कीम नहीं है।
Tata Small Cap Fund
टाटा स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में एसआईपी निवेश को बढ़ाकर 2.51 गुना कर दिया। अगर इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये की एसआईपी की गई होती तो आज 37.87 प्रतिशत के XIRR के साथ उसकी वैल्यू 15.07 लाख रुपये हो गई होती।
Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में एसआईपी निवेश को 2.54 गुना बढ़ाया है।
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने एसआईपी निवेश को पिछले 5 साल में 2.73 गुना बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की वैल्यू आज 41.42% के XIRR के साथ 16.35 लाख रुपये हो गई होती।
Motilal Oswal Mid Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने पिछले 5 सालों में एसआईपी निवेश को 2.75 गुना तक बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की वैल्यू आज 41.89% के XIRR के साथ 16.52 लाख रुपये हो गई होती।
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 सालों में एसआईपी निवेश को 3.15 गुना तक बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की वैल्यू आज 47.81% के एक्सआईआरआर के साथ 18.89 लाख रुपये होती।
Latest Business News