आखिर एक इंसान पैसे क्यों कमाता है, इसीलिए ताकि वह अपने और अपने परिवार के भविष्य को आर्थिक रूप से बेहतर बना सके। हम जो भी पैसे कमाते हैं, उसमें से एक हिस्सा बचाकर भविष्य की जरूरतों के लिए भी सुरक्षित रखते हैं। लेकिन ये जिंदगी है, जिसका कोई अता-पता नहीं है। कल क्या होगा, कैसे होगा.. कोई नहीं जानता। लेकिन इतना सभी जानते हैं कि अगर कल को आप यानी घर का मुखिया ना रहा तो उसके परिवार पर कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। भगवान न करे कभी किसी परिवार को इस तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़े। लेकिन इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि हम कल की बुरी परिस्थितियों से का सामना करने के लिए आज ही तैयार रहें।
सभी वित्तीय खातों के लिए पत्नी को बनाएं नॉमिनी
अगर कल को आप न रहें तो ऐसे में आपकी पत्नी पर आपके घर की पूरी जिम्मेदारी आ जाएगी। लेकिन घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए पैसे होना बहुत जरूरी है। पैसों के बिना आपका कोई काम नहीं होगा। ऐसे में अपने सभी बचत खातों, निवेश आदि में अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है। ताकि आपके बाद आपके बैंक खाते, एफडी, ईपीएफओ, म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स आदि में जमा पैसे बिना किसी भागदौड़ के आपकी पत्नी को मिल जाए और आपके बाद आपकी पत्नी मजबूती के साथ परिवार चला सके।
पत्नी के साथ माता-पिता को भी बना सकते हैं नॉमिनी
आज के समय में अभी ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते, एफडी, ईपीएफओ खाते के लिए किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है। जबकि ऐसे मामलों में नॉमिनी बनाना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो अपनी पत्नी के साथ-साथ अपने बूढ़े माता-पिता को भी नॉमिनी बना सकते हैं। बताते चलें कि नॉमिनी न बनाने की स्थिति में आपके बाद आपके परिवार को कई तरह की जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आपके परिवार को कई तरह के डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने होंगे। ये पूरी प्रक्रिया जटिल होने के साथ-साथ काफी लंबी भी होती है, जिसमें काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं।
Latest Business News