A
Hindi News पैसा मेरा पैसा SIP में ₹5000, ₹10,000, ₹15,000 डालें तो 10 साल में कितना पैसा बनेगा, देखें पूरा कैलकुलेशन

SIP में ₹5000, ₹10,000, ₹15,000 डालें तो 10 साल में कितना पैसा बनेगा, देखें पूरा कैलकुलेशन

अगर आप 10,000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपये हो जाएगा। अगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप 10,000 रुपये की एसआईपी से 10 साल में करीब 23.23 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, HDFC Defence Fun- India TV Paisa Image Source : INDIA TV लंबी अवधि के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है एसआईपी

SIP Calculator: म्यूचुअल फंड एसआईपी में शेयर बाजार का काफी रिस्क है। लेकिन, आम निवेशक रिस्क उठाकर म्यूचुअल फंड्स में ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी को लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए एक बेहतरीन टूल माना जाता है, जो निवेशकों को लंबी अवधि में मोटा रिटर्न देता है। AMFI के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि एसआईपी ने निवेशकों तो लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाकर दिया है। आज हम यहां जानेंगे कि एसआईपी में 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 15,000 रुपये जमा करें तो 10 साल में कितना फंड तैयार होगा?

5000 रुपये

अगर आप 5000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 6,00,000 रुपये हो जाएगा। अगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप 5000 रुपये की एसआईपी से 10 साल में करीब 11.61 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपको हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप करीब 13.93 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

10,000 रुपये

अगर आप 10,000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपये हो जाएगा। अगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप 10,000 रुपये की एसआईपी से 10 साल में करीब 23.23 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपको हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप करीब 27.86 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

15,000 रुपये

अगर आप 15,000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो 10 साल में आपका कुल निवेश 18,00,000 रुपये हो जाएगा। अगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप 15,000 रुपये की एसआईपी से 10 साल में करीब 34.85 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपको हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमामित रिटर्न मिलता है तो आप करीब 41.79 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

Latest Business News