A
Hindi News पैसा मेरा पैसा सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल ₹50,000 डालें तो मैच्यॉरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे- देखें कैलकुलेशन

सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल ₹50,000 डालें तो मैच्यॉरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे- देखें कैलकुलेशन

इस योजना के तहत सिर्फ बेटियों के खाते खोले जाते हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये तक का सालाना निवेश किया जा सकता है।

SSY पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है- India TV Paisa Image Source : FREEPIK SSY पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है

SSY Calculator: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में सिर्फ बेटियों के खाते खोले जाते हैं, जिसमें अभी 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत दिए जाने वाले ब्याज दरों में जरूरत के आधार पर बदलाव करती रहती है। यहां हम सुकन्या समृद्धि योजना में किए जाने वाले निवेश के मैच्यॉरिटी अमाउंट के बारे में जानेंगे।

मिनिमम 250 और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये सालाना किया जा सकता है निवेश

इस योजना के तहत सिर्फ बेटियों के खाते खोले जाते हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये तक का सालाना निवेश किया जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए ये खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन जिस परिवार में जुड़वा बच्चियां हों, उस परिवार में 2 से ज्यादा खाते भी खुलवाए जा सकते हैं। 

21 साल बाद मैच्यॉर होता है एसएसवाई खाता

SSY खाता खुलवाने की तारीख से 21 साल के बाद मैच्यॉर हो जाता है। इसके अलावा, अगर बेटी 18 साल की हो गई है और उसकी शादी करनी है तो आप खाता बंद करा सकते हैं। ध्यान रखें कि बेटी की शादी से 1 महीने पहले और 3 महीने बाद खाता बंद नहीं कराया जा सकता है।

हर साल 50,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

मान लीजिए अभी आपकी बेटी की उम्र 1 साल है और आपके उसके नाम से इसी साल (2024) SSY खाता खुलवाते हैं और हर साल 50,000 रुपये जमा करते हैं। आपकी बेटी के नाम से खोला गया ये खाता 21 साल बाद यानी 2045 में मैच्यॉर होगा। इन 21 सालों में आपका कुल निवेश 7,50,000 रुपये होगा। 2045 में जब ये खाता मैच्यॉर होगा, तब आपकी बेटी को कुल 23,09,193 रुपये मिलेंगे। इसमें 15,59,193 रुपये का ब्याज भी शामिल है।

Latest Business News