A
Hindi News पैसा मेरा पैसा फैमिली के लिए नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन

फैमिली के लिए नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन

पंजाब नेशनल बैंक 8.75 से 10.60 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। पीएनबी कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1000 रुपये से 15,000 रुपये तक ले रहा है। पीएनबी से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,319 से 10,772 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

सबसे सस्ता कार लोन देने वाले सभी 5 बैंकों में सरकारी बैंक शामिल हैं- India TV Paisa Image Source : FREEPIK सबसे सस्ता कार लोन देने वाले सभी 5 बैंकों में सरकारी बैंक शामिल हैं

Cheapest Car Loans: अगर आप अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कार लोन लेने की जरूरत पड़ेगी ही। आज देश में तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंक कार लोन देते हैं। बाकी लोन की तरह कार लोन का ब्याज भी आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बढ़िया है तो बैंक आपको तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर पर लोन दे सकता है। इसके अलावा, कई बैंक समय-समय पर कार लोन के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आते रहते हैं।

यहां हम आपको उन 6 बैंकों के बारे में बताएंगे जो 5 साल की अवधि के लिए सबसे कम ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये का कार लोन दे रहे हैं। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि इन बैंकों से कार लोन लेने पर आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई चुकानी होगी और ये बैंक कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कितने रुपये ले रहे हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक 8.75 से 10.60 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। पीएनबी कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1000 रुपये से 15,000 रुपये तक ले रहा है। पीएनबी से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,319 से 10,772 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.70 से 13.00 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। ये बैंक भी कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1000 रुपये से 15,000 रुपये तक ले रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,307 से 11,377 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

केनरा बैंक

केनरा बैंक 8.70 से 12.70 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। ये बैंक कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर अधिकतम 2500 रुपये तक ले रहा है। केनरा बैंक से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,307 से 11,300 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70 से 10.45 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। ये बैंक कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर सिर्फ 1000 रुपये तक ले रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,307 से 10,735 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

यूको बैंक

यूको बैंक 8.45 से 10.55 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर कार लोन दे रहा है। ये बैंक कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर किसी तरह का कोई पैसा नहीं ले रहा है। यूको बैंक से कार लोन लेने पर आपको हर महीने 10,246 से 10,759 रुपये तक की ईएमआई चुकानी होगी।

Latest Business News