IDBI Bank की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 375 दिनों और 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 12 नवंबर को लागू हो गई हैं। फेस्टिव ऑफर के तहत 375 दिनों और 444 दिनों की उत्सव एफडी की डेडलाइन को 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
375 दिनों की स्पेशल एफडी
बैंक की ओर से 375 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
444 दिनों की स्पेशल एफडी
बैंक द्वारा 444 दिनों की स्पेशल एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
IDBI बैंक में एफडी पर ब्याज दरें
- 07 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3 प्रतिशत
- 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर -3.25 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 4.5 प्रतिशत
- 6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिनों की एफडी पर- 5.75 प्रतिशत
- 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर - 6.25 प्रतिशत
- एक वर्ष से लेकर दो वर्ष की एफडी पर -6.8 प्रतिशत
- 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम - 7 प्रतिशत
- 3 वर्ष से कम से 5 वर्ष तक -6.5 प्रतिशत
- 5 वर्ष एक दिन से लेकर 10 वर्ष तक - 6.25 प्रतिशत
- 10 वर्ष एक दिन से 20 वर्ष तक -4.8 प्रतिशत
बता दें, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Latest Business News