A
Hindi News पैसा मेरा पैसा ईपीएफ UAN नंबर को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने का प्रोसेस है बेहद आसान, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ईपीएफ UAN नंबर को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करने का प्रोसेस है बेहद आसान, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UAN नंबर सभी सदस्यों के ईपीएफ अकाउंट से जुड़ा है, भले ही उन्होंने कितनी भी कंपनियों में काम किया हो। घर बैठे ऑनलाइन आप अपने मोबाइल नंबक को यूएएन से लिंक करा सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन आप अपने मोबाइल नंबक को यूएएन से लिंक करा सकते हैं।- India TV Paisa Image Source : FILE घर बैठे ऑनलाइन आप अपने मोबाइल नंबक को यूएएन से लिंक करा सकते हैं।

नौकरी करने वालों को पहले कई ईपीएफ अकाउंट (epf account) को बनाए रखने की परेशानी से गुजरना पड़ता था। इसी से निपटने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को पेश किया गया। यूएएन हर ईपीएफ मेंबर को अलॉट 12 अंकों का एक स्पेशल पहचान संख्या है। यूएएन नंबर (UAN Number) का मेंबर के मोबाइल नंबर से लिंक (UAN mobile number link)  रहना जरूरी है। यूएएन सभी सदस्यों के ईपीएफ खातों से जुड़ा है, भले ही उन्होंने कितनी भी कंपनियों में काम किया हो। यह सदस्यों के लिए उनके ईपीएफ योगदान और खाते की शेष राशि की निगरानी करने की प्रक्रिया सहित कई तरह की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराता है,लेकिन इसके लिए यूएएन नंबर का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। आइए यहां जानते हैं कि दोनों को कैसे लिंक कर सकते हैं।   

लिंक कराने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले ईपीएफओ मेम्बर पोर्टल पर जाएं।
  • यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • होम पेज ओपन होने पर Manage सेक्शन पर जाएं।
  • यहां Contact Details विकल्प चुनें।
  • अब Change Mobile Number बटन पर क्लिक करें।
  • अपना नया मोबाइल नंबर डालें और दोबारा डालकर इसकी पुष्टि करें।
  • अब Get Authorisation PIN बटन पर क्लिक करें।
  • आपके नए दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को बताए जा रहे फील्ड में डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके यूएएन के साथ सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

लिंक कराने के फायदे
जब आपका मोबाइल नंबर यूएएन नंबर के साथ लिंक (UAN mobile number link)  हो जाता है तो आपको अपने ईपीएफ खाते से जुड़ी इंटरनेट बेस्ड सर्विसेस की एक सीरीज तक एक्सेस मिल जाती है। इसमें अकाउंट बैलेंस राशि, पासबुक, विड्रॉल के क्लेम,कॉन्टैक्ट डिटेल में संशोधन, आपकी केवाईसी जानकारी अपडेट, ई-नामांकन जमा करना, आपके दावों के स्टेटस की निगरानी करना और नियोक्ताओं के बीच अपने ईपीएफ खाते के ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने की सुविधा का फायदा मिलता है।

Latest Business News