A
Hindi News पैसा मेरा पैसा HDFC Bank ने बढ़ा दी FD पर ब्याज दर, अब आपको मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानिए नई रेट्स

HDFC Bank ने बढ़ा दी FD पर ब्याज दर, अब आपको मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानिए नई रेट्स

HDFC Bank FD Rates : बैंक ने 3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया है।

एचडीएफसी बैंक एफडी रेट- India TV Paisa Image Source : REUTERS एचडीएफसी बैंक एफडी रेट

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 7.25 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक इस समय 7 दिन से 29 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 30 और 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.50 फीसदी है। वहीं, 46 दिन और 6 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 4.50 फीसदी है।

6 महीने की एफडी पर ब्याज

छह महीने और एक दिन से लेकर 9 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक 9 महीने और एक दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज 6 फीसदी ऑफर कर रहा है। एक साल से लेकर 15 महीने से कम अवधि पर बैंक 6.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि 15 महीने और 18 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर 7.10 फीसदी रेट मिल रही है। बैंक 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

0.20 फीसदी तक बढ़ाया ब्याज

एचडीएफसी बैंक की 21 महीने और 2 साल 11 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर नई ब्याज दर 7 फीसदी है। बैंक 2 साल 11 महीने से लेकर 3 साल से कम अवधि पर और 2 साल 1 दिन से लेकर 2 साल 11 महीने से कम अवधि पर 7.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक ने 3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया है। बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Latest Business News