Gold Price: सोने के भाव में ताबड़तोड़ तेजी जारी है। हालांकि, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि सोमवार को सोने का भाव 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्योहारी सीजन और फिर शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसके अलावा, इजराइल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव सोने के भाव में और तेजी ला सकता है।
2 जनवरी को 55,429 रुपये था सोने का भाव
साल 2024 में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल शुरुआती 9 महीनों में सोने का भाव 55,429 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़ते-बढ़ते 71,358 रुपये पर पहुंच गया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2 जनवरी को सोने का भाव 5542.29 रुपये प्रति ग्राम था, जो 7 अक्टूबर 2024 को बढ़ते-बढ़ते 7135.85 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। यानी इस दौरान करीब 9 महीने के समय में सोने का भाव 1593.56 रुपये प्रति ग्राम (15,935 रुपये प्रति 10 ग्राम) बढ़ चुका है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि सोने का भाव इस साल अभी तक 28.75 प्रतिशत बढ़ चुका है।
शेयर बाजार के मुकाबले सोने ने दिया तगड़ा रिटर्न
खास बात ये है कि इस दौरान शेयर बाजार निवेशकों को भी इतना प्रॉफिट नहीं मिला, जितना गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों को मिल गया। दरअसल, इस साल 2 जनवरी को सेंसेक्स 71,892.48 अंकों पर बंद हुआ था और आज ये 81,634.81 अंकों पर बंद हुआ है। यानी इस दौरान सेंसेक्स में 9742.33 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि जहां इस साल सोने के भाव में 28.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में सिर्फ 13.55 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।
Latest Business News