A
Hindi News पैसा मेरा पैसा EPFO ने UAN से जुड़ी लास्ट डेट को आगे बढ़ाया, जरूर जान लें ये लोग

EPFO ने UAN से जुड़ी लास्ट डेट को आगे बढ़ाया, जरूर जान लें ये लोग

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना के लिए तीन योजना ए,बी और सी की घोषणा की गई थी। इसमें 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और दूसरे मौके पैदा करने का टार्गेट रखा गया है।

ईपीएफओ- India TV Paisa Image Source : FILE ईपीएफओ

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक अहम निर्णय लिया है। ईपीएफओ ने ईएलआई स्कीम में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जोड़ने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। ईपीएफओ ने इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दिया है। पहले यह समयसीमा 30 नवंबर 2024 थी। ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। इसके अलावा सरकार ने बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की लास्ट डेट भी बढ़ा दी है।

2024-25 के बजट में आई थी योजना

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना के लिए तीन योजना ए,बी और सी की घोषणा की गई थी। इसमें 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और दूसरे मौके पैदा करने का टार्गेट रखा गया है। ईएलआई स्कीम का टार्गेट 2 साल में 2 करोड़ से ज्यादा जॉब्स पैदा करना है। इसमें योजना ए पहली बार रोजगार पाने वाले लोगों और ईपीएफ स्कीम पर फोकस करेगी। योजना बी मैन्यूफैक्चरिंग में जॉब्स पैदा करने पर फोकस करेगी और योजना सी नियोक्ता के सपोर्ट पर फोकस करेगी।

कई सर्विसेज का उठा सकेंगे फायदा

यूएएन को एक्टिव करने से ईपीएफओ की कई सारी सर्विसेज तक कर्मचारियों की पहुंच बन सकेगी। इससे वे अपने पीएफ अकाउंट्स को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे। पीएफ की पासबुक को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारी आंशिक निकासी कर सकते हैं या एडवांस या ट्रांसफर के लिए क्लेम सबमिट कर सकते हैं।

Latest Business News