A
Hindi News पैसा मेरा पैसा क्रेडिट कार्ड का डिफॉल्ट 4,000 करोड़ के पार, आपके पास है एक से अधिक Credit Card तो हो जाएं सावधान!

क्रेडिट कार्ड का डिफॉल्ट 4,000 करोड़ के पार, आपके पास है एक से अधिक Credit Card तो हो जाएं सावधान!

एक से अधिक कार्ड होने से बिल भुगतान की तारीखें याद रखने में परेशानी होती है। इसके चलते बहुत सारे लोग समय पर बिल चुकाना भूल जाते हैं।

Credit card - India TV Paisa Image Source : FILE क्रेडिट कार्ड

हाल के दिनों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि, इसके साथ ही डिफॉल्ट की घटना भी बढ़ी है। केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि क्रेडिट कार्ड से डिफॉल्ट की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है। संसद में पेश हुए आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक क्रेडिट कार्ड का कुल डिफॉल्ट 3,122 करोड़ रुपये था। यह 31 मार्च 2023 तक बढ़ कर 4,072 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट की वजह बजट से अधिक खरीदारी, एक से अधिक क्रेडिट कार्ड और बिल का मिनिमम अमाउंट ड्यू भुगतान की आदत है। आइए जानते हैं कि अगर आपके पास भी एक से अधिक क्रेडिट काड है तो इसके फायदे के साथ नुकसान क्या हैं? 

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान 

पैसाबाजार के क्रेडिट कार्ड हेड, रोहित छिब्बर ने इंडिया टीवी को बताया कि प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की अपनी अलग बिलिंग की तारीख होती है। एक से अधिक कार्ड होने से बिल भुगतान की तारीखें याद रखने में परेशानी होती है। इसके चलते बहुत सारे लोग समय पर बिल चुकाना भूल जाते हैं। इससे उनको ब्याज और लेट पेमेंट फीस, दोनों का भुगतान करना पड़ता है। बैंकों की ओर से लोगों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऑफर दिए जाते रहते हैं। ऑफर का लाभ उठाने के चक्कर में वो आर्थिक रूप से अनुशासित नहीं हो पाते हैं। कई बार ऑफर का लाभ लेने के लिए अतिरिक्त खर्च कर देते हैं। इसलिए, एक से अधिक कार्ड होने से जरूरत से ज्यादा खर्च करने का जोखिम बढ़ जाता है और लोग कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं। इससे बचने के लिए क्रेडिट कार्ड का अनुशासित इस्तेमाल काफी जरूरी है। साथ ही बैलेंस ट्रांसफर, मिनिमम पे की आदत छोड़ने होगी। यह समझना होगा कि क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी का बिल आपको ही भरना है। इसलिए हमेशा आय के अनुसार ही कार्ड से खर्च करने की आदत डालनी होगी। 

समझदारी से करें इस्तेमाल तो फायदे भी 

बाजार में अलग-अग तरह के खर्चों के लिए विशेष कार्ड मौजूद हैं। जैसे यात्रा करने वालों के लिए ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, जिसमें फ्री-एयर माइल, लाउंज का मुफ्त उपयोग, होटल के वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करते हैं। इसी तरह, फ्यूल क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर लाभ मिलता है। अगर आपके पास कई कार्ड हैं तो आप समझदारी और अनुशासित तरीके से उनका इस्तेमाल कर फायदा भी उठा सकते हैं। वहीं, अगर आपका कोई एक क्रेडिट कार्ड खो जाता हो, तो नया कार्ड लेने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। कई क्रेडिट कार्ड होने से ऐसी स्थितियों में आप अन्य कार्ड द्वारा अपने खर्चों को जारी रख सकते हैं।

Latest Business News