सपनों का घर हो अपना, इसके लिए लोग होम लोन (Home Loan) भी लेते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में घर खरीदने के लिए तैयार हैं और सस्ते होम लोन (Cheapest home loan) की तलाश में हैं तो आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शंस हैं। हां, एक बात याद रखें कि यह ऑप्शन उन कस्टमर्स के लिए है जिनका सिबिल स्कोर अच्छा यानी 750 से ज्यादा है। अच्छे सिबिल स्कोर (cibil score)वालों का होम लोन जल्दी अप्रूव भी होता है। कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट बैंक ऐसे हैं जहां आप सस्ती ब्याज दर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई होम लोन
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) से भी आप सस्ती दर पर होम लोन ले सकते हैं। बैंक फिलहाल एक खास कैम्पेन के तहत 8.6 प्रतिशत से 9.65 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर होम लोन (Home Loan) की पेशकश कर रहा है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 प्लस है तो आप 8.6 प्रतिशत पर भी लोन पा सकते हैं। 700-749 के बीच सिबिल स्कोर वाले लोग 8.7 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है। यह सामान्य ब्याज दर से 55-65 बेसिस प्वाइंट तक अपेक्षाकृत सस्ता है।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन
प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी 35 लाख रुपये तक की लागत वाले घरों के लिए 9.25 प्रतिशत से 9.65 प्रतिशत (सैलरीड क्लास) और 9.40 प्रतिशत से 9.80 प्रतिशत (स्वरोजगार के लिए) के बीच होम लोन ऑफर कर रहा है। आप 35 से 75 लाख तक के होम लोन के लिए, ब्याज दर 9.5-9.8 प्रतिशत (सैलरीड क्लास) और स्व-रोज़गार के लिए 9.65 - 9.95 प्रतिशत सालाना के बीच है। लाइवमिंट की स्टोरी के मुताबिक, अगर आप 75 लाख से ज्यादा का लोन लेते हैं तो ब्याज दर 9.6 - 9.9 प्रतिशत (वेतनभोगी कर्मचारियों यानी सैलरीड क्लास के लिए) और 9.75 - 10.05 प्रतिशत (स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए) लागू है।
इन बैंकों से भी ले सकते हैं लोन
सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Home loan) मानक ब्याज दर पर होम लोन (home loan hdfc) ऑफर करता है जो 8.75 से 9.40 प्रतिशत सालाना के बीच है। स्पेशल होम लोन पर ब्याज दर 8.5 से 9.15 प्रतिशत सालाना के बीच है। इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन (Home Loan) वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 8.7 प्रतिशत और स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए 8.75 प्रतिशत से शुरू होती है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्तियों को 8.4 से 10.60 प्रतिशत के बीच ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Latest Business News