A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Bank of Baroda ने भी FD पर ब्याज दरों में 1.25% तक की कर दी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट रेट

Bank of Baroda ने भी FD पर ब्याज दरों में 1.25% तक की कर दी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की नई दरें 29 दिसंबर 2023 से ही लागू हो गई हैं। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा के लिए है।

एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की कवायद तेज होती दिख रही है।- India TV Paisa Image Source : REUTERS एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की कवायद तेज होती दिख रही है।

बैंकों में एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की कवायद तेज होती दिख रही है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा कुछ सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद, सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अलगृअलग मेच्योरिटी पीरियड के लिए सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। भाषा की खबर के मुताबिक, बीओबी ने एक बयान में कहा कि 29 दिसंबर, 2023 से  विभिन्न मेच्योरिटी पीरियड पर 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 आधार अंक तक कर दी गई।

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

खबर के मुताबिक,  1.25 प्रतिशत तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 7-14 दिनों की अवधि में की गई है जहां ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत कर दी गई है। इसके बाद 15-45 दिनों की मेच्योरिटी अवधि वाली एफडी है, जिसमें 100 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर इसे 4.50 प्रतिशत कर दी है। इसमें कहा गया है कि दरों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से छोटी अवधि की मेच्योरिटी पीरियड पर केंद्रित है, विशेष रूप से 1 साल से कम अवधि की मेच्योरिटी अवधि पर।

किसको होगा फायदा

ऐसा कहा जाता है कि छोटी अवधि की मेच्योरिटी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी से न केवल उन जमाकर्ताओं को बहुत फायदा मिलेगा जो कम मेच्योरिटी पीरियड के लिए जमा रखते हैं, बल्कि जमा की समग्र लागत को संतुलित करने और अनुकूलित करने और अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) की रक्षा करने के बैंक के मकसद में भी योगदान देंगे। इसमें कहा गया है कि यह अल्पावधि खुदरा सावधि जमा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बैंक की रणनीति के मुताबिक भी है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, एसबीआई ने कुछ सावधि जमाओं पर ब्याज दरें 50 आधार अंकों तक बढ़ा दीं। इसकी पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी बैंक एफडी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं

Latest Business News