नई दिल्ली। अगर आपसे कहा जाए कि पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलेगा वह भी फ्री में तो क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन यह सच है कि आपके घूमने का पूरा खर्च एक एयरलाइन कंपनी उठाने को तैयार है। इसके लिए बस आपको कंपनी की एक शर्त माननी पड़ेगी। आइसलैंड की बजट एयरलाइन कंपनी WOW अब का सबसे बड़ा ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी चार लोगों को फ्री में पूरी दुनिया घूमने का मौका देगी।
क्या है शर्त और ऑफर?
एयरलाइन एक ट्रैवलर प्रोग्राम के तहत दुनिया भर से चार ऐसे लोगों को चुनेगी जिन्हें दुनिया की मशहूर जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। WOW को ऐसे लोगों की तलाश है जो स्नैपचैट में माहिर हो। कंपनी आपके घूमने का सारा खर्च उठाएगी लेकिन एक शर्त पर कि आपको पूरी यात्रा का स्नैपचाट रखना होगा। कंपनी शहरों का चुनाव रैंडम तरीके से करेगी और इसके लिए आपको हर ट्रिप में कंपनी द्वारा चुनी हुई दो स्नैपचैट-एक्टिविटीज में हिस्सा लेना होगा। इस दौरान फ्लाइट, होटल और बाकी सभी एक्टिविटीज का खर्च एयरलाइन उठाएगी। इसके अलावा आपको ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा।
चीन ने बनाया पहला बड़ा यात्री विमान
China C919
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बस करना होगा ये काम
ट्रिप के दौरान तैयार विडियो को एयरलाइन की स्नैपचैट स्टोरी और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर पोस्ट किया जाएगा। इसके लिए आपको इंग्लिश में दो मिनट की स्नैपचैट स्टोरी क्रिएट करना होगा, विडियो को सेव करके इसे एयरलाइन की वेबसाइट के स्नैपट्रैवलर पेज पर अपनी कुछ जरूरी सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ अपलोड करना होगा। जिन लोगों ने अप्लाई कर दिया है उनके रिजल्ट 17 मई को अनाउंस होंगे और जून में ट्रिप्स शुरू हो जाएंगी।
Latest Business News