गंभीर बीमारियों के लिए हेल्थ पॉलिसी में होता है वेटिंग पीरिएड, इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों पर दें ध्यान इंडिया टीवी पैसा की टीम आज वेटिंग पीरिएड को गहराई से समझाने की कोशिश करेगा जिससे आपको बीमारी के वक्त आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। Follow us on For Critical Illness: गंभीर बीमारियों के लिए हेल्थ पॉलिसी में होता है वेटिंग पीरिएड, इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों पर दें ध्यान Surbhi Jain Aug 06, 2016, 10:40:40 IST Key Highlights पॉलिसी होल्डर को हेल्थ बेनिफिट्स का लाभ उठाने के लिए एक निश्चित समय तक इंतजार करना पड़ता है। वेटिंग पिरियड का उदेश्य किसी भी प्लान्ड क्लेम से बचना होता है। इंश्योरेंस कंपनी आपको बीमारी के खर्च से राहत दिलाने के लिए कैशलैस या फिर रिएंबर्समेंट की सुविधा देता है। गंभीर बीमारियों को कंपनी एक निश्चित अवधि के बाद ही कवर करती है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications