A
Hindi News पैसा मेरा पैसा इनकम टैक्‍स के बोझ से अगर चाहते हैं बचना, तो अपनाएं टैक्‍स फ्री कमाई के ये तरीकें

इनकम टैक्‍स के बोझ से अगर चाहते हैं बचना, तो अपनाएं टैक्‍स फ्री कमाई के ये तरीकें

Here is the list of 11 types of tax free income.

Tax-Free Income: इन 11 तरह से हुई कमाई पर नहीं लगता भारत में कोई इनकम टैक्स- India TV Paisa Tax-Free Income: इन 11 तरह से हुई कमाई पर नहीं लगता भारत में कोई इनकम टैक्स

Key Highlights

  • नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल एकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भारत में 100 फीसदी टैक्स फ्री होता है।
  • अगर वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम ली है तो 5 लाख रुपए तक की प्राप्त राशि टैक्स फ्री होती है।
  • ईपीएफ एकाउंट से मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है, लेकिन यह सर्विस के 5 वर्ष के बाद की गई निकासी पर योग्य होता है।
  • स्टॉक या फिर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर मिलेन वाला लाभांश टैक्स फ्री होता है।
  • शादी पर उपहार के रूप में मिलने वाली राशि और कीमती चीजें भी टैक्स फ्री होती हैं।

Latest Business News