रिटायरमेंट के लिए ये हैं गोल्डन टिप्स, बुढ़ापे में भी नहीं होगी पैसे की किल्लत
अगर इस समय आपका मासिक खर्च 50,000 रुपये है तो 7 फीसदी महंगाई के हिसाब से आपको 60 से 80 उम्र के बीच आपको प्रति माह 2 लाख रुपया महीना चाहिए।
Sachin Chaturvedi Dec 25, 2017, 17:42:41 IST
नई दिल्ली। हर आदमी आम तौर पर चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद या बुढापे में उसका जीवन सुखमय रहे। अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद आज की तरह ही सुख सुविधाओं वाली जिंदगी जीना चाहते हैं तो इसके लिए आज से ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर दें।फाइनेंशियल प्लानर के मुताबिक अगर आप 40 साल की उम्र के हैं और आप 60 वर्ष की उम्र में रिटायर हो रहे हैं। और मान लीजिए भारत में इन दिनों आम तौर पर लोग 80 साल की उम्र तक जीते हैं। अगर इस समय आपका मासिक खर्च 50,000 रुपये है तो 7 फीसदी महंगाई के हिसाब से आपको 60 से 80 उम्र के बीच आपको प्रति माह 2 लाख रुपया महीना चाहिए।
कैसे करें प्लानिंग
- मौजूदा उम्र : 40 साल
- रिटायरमेंट उम्र : 60 साल
- संभावित लाइफ : 80 साल
- मौजूदा मासिक खर्च : 50 हजार रुपये
- रिटायरमेंट के बाद मासिक खर्च : 2 लाख रुपये
- रिटायरमेंट फंड : 4 करोड़ रुपए
- मासिक निवेश : 40 हजार रुपये
- महंगाई दर : 7 फीसदी
फंड कितना हो
- अगर आप 60 से 80 साल की उम्र के बीच प्रति माह 2 लाख रुपये चाहते है तो आपके पास रिटायरमेंट के समय 4 करोड़ रुपये होने चाहिए।
- आप इस 4 करोड़ रुपये को सही जगह निवेश करके 9 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकेंगे।
कैसे बनाएं फंड
- अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने अब तक कोई भी निवेश नहीं किया है तो आप अभी से प्रति माह 40,000 हजार रुपये जोड़ना शुरू कर दें।
- अगर आपको इस पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 20 साल में आपका 4 करोड़ रुपये का कॉपर्स तैयार हो जाएगा।
20,000 रुपये प्रति माह से भी बन जाएगा कॉपर्स
- अगर आप को लगता है कि आपके खर्चे अधिक हैं और आप हर माह 40,000 रुपये निवेश नहीं कर सकते हैं तो आप हर माह 20,000 रुपये बचाना शुरू कर सकते हैं।
- अगर आपकी सैलरी या इनकम सालाना 10 फीसदी बढ़ती है तो आप हर साल 10 फीसदी निवेश बढ़ाते जाएं।
- अगले 20 साल में आपका 4 करोड़ रुपये का कॉपर्स तैयार हो जाएगा।
कहां करें निवेश
- एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ा फंड बनाने के लिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
- अगर आप जोखिम नहीं उठा सकते हैं तो इक्विटी फंड में न जाएं।
- आपके लिए बैलेंस फंड बेहतर रहेगा। इसमें थोड़ा डेट फंड होता है और थोड़ा इक्विटी फंड होता है।
- इसमें आपको सालान 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिल जाएगा।
- अगर आप थोड़ा रिस्क उठा सकते हैं तो आप इक्विटी फंड में जा सकते हैं। इसमें आपको 15 फीसदी तक रिटर्न मिल जाएगा।
इन्वेस्टमेंट की करें समीक्षा
- आप अपने इन्वेस्टमेंट और इस पर मिलने वाले रिटर्न को हर साल रिव्यू करें कि आपको सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिल रहा है या नहीं।
- इस बारे में अपने फाइनेंशियल प्लानर से भी बात करें।
- आम तौर पर लांग टर्म इन्वेस्टमेंट में रिटर्न में उतार चढ़ाव आता है।
- ऐसे में इसको लेकर घबड़ाना नहीं चाहिए।