पुराने घर की मरम्मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्यान यदि आपके पास अपना पुराना फ्लैट या फिर पुश्तैनी मकान है और आप इसकी मरम्मद करना चाहते है, आज हम आपकों बताएगें रिनोवेशन लोन और होमलोन के बारे में। Follow us on Renovation Loan: पुराने घर की मरम्मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्यान Sachin Chaturvedi Jul 12, 2016, 8:15:23 IST Story Highlights कई बार पुराने घर की मरम्मत और विस्तार का खर्च नए मकान जितना महंगा बैठता है, ऐसे में रिनोवेशन लोन काफी फायदेमंद है। रिनोवेशन के लिए लोन आम तौर पर घर की कंडीशन, प्रोपर्टी की कीमत, आवेदक की आय को देखते हुए तय की जाती है। सामान्य परिस्थितियों में बैंक घर की मरम्मत या पुराने घर के विस्तार के लिए 10 से 15 साल की अवधि का लोन भी देते हैं। इस लोन के लिए घर का मालिक या एक से अधिक व्यक्ति होने पर सभी साझेदार बैंक में कर्ज के लिए एप्लाई कर सकते हैं। चूंकि पहले से ही तैयार घर एक स्थाई संपत्ति होता है ऐसे में आम होम लोन के मुकाबले यह लोन मिलना आसान होता है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications