A
Hindi News पैसा मेरा पैसा पुराने घर की मरम्‍मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्‍ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

पुराने घर की मरम्‍मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्‍ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

यदि आपके पास अपना पुराना फ्लैट या फिर पुश्‍तैनी मकान है और आप इसकी मरम्‍मद करना चाहते है, आज हम आपकों बताएगें रिनोवेशन लोन और होमलोन के बारे में।

Renovation Loan: पुराने घर की मरम्‍मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्‍ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान- India TV Paisa Renovation Loan: पुराने घर की मरम्‍मत के लिए भी बैंक देते हैं होमलोन, सस्‍ते कर्ज के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

Story Highlights

  • कई बार पुराने घर की मरम्‍मत और विस्‍तार का खर्च नए मकान जितना महंगा बैठता है, ऐसे में रिनोवेशन लोन काफी फायदेमंद है।
  • रिनोवेशन के लिए लोन आम तौर पर घर की कंडीशन, प्रोपर्टी की कीमत, आवेदक की आय को देखते हुए तय की जाती है।
  • सामान्‍य परिस्थितियों में बैंक घर की मरम्‍मत या पुराने घर के विस्‍तार के लिए 10 से 15 साल की अवधि का लोन भी देते हैं।
  • इस लोन के लिए घर का मालिक या एक से अधिक व्‍यक्ति होने पर सभी साझेदार बैंक में कर्ज के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं।
  • चूंकि पहले से ही तैयार घर एक स्‍थाई संपत्ति होता है ऐसे में आम होम लोन के मुकाबले यह लोन मिलना आसान होता है।

Latest Business News