क्या आप निवेश के क्षेत्र में रखने जा रहे हैं पहला कदम, तो जान लीजिए इन 5 असेट क्लास के बारे में Here is a guide as to where to invest. Which asset class performs good. there is 5 asset class. Follow us on Simple Guide: क्या आप निवेश के क्षेत्र में रखने जा रहे हैं पहला कदम, तो जान लीजिए इन 5 असेट क्लास के बारे में Surbhi Jain Jun 24, 2016, 10:17:32 IST Story Highlights सैकड़ों फाइनेंशियल प्रोडक्ट में से आपके लिए क्या बेहतर है, इसके लिए आपको पहले असेट क्लास को समझना होगा। असेट क्लास को पांच कैटेगरी में बांट सकते हैं, जैसे फिक्स्ड इनकम, इक्विटी, रियल एस्टेट, कमोडिटीज, कैश। अगर आप सुरक्षित निवेश का रास्ता तलाश रहे हैं तो आपको फिक्स्ड इनकम निवेश का चयन करना चाहिए। जोखिम ले सकते हैं तो आपके लिए इक्विटी और कमोडिटी में निवेश लंबे समय में काफी फायदेमंद हो सकता है। किसी भी असेट क्लास में लंबे समय तक निवेशित रहना फायदे मंद होता है खासतौर पर रियल एस्टेट सेक्टर में । Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications