A
Hindi News पैसा मेरा पैसा एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को लंबी अवधि की जमा पर देगा अधिक ब्याज

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को लंबी अवधि की जमा पर देगा अधिक ब्याज

5 से 10 साल के बीच की अवधि के जमा पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज

<p>HDFC bank</p>- India TV Paisa Image Source : FILE HDFC bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों की लंबी अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत अधिक देगा। बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि की मियादी जमाओं पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा। बयान के अनुसार 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना 0.50 प्रतिशत ऊंचा ब्याज प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये इसी प्रकार की पेशकश की थी। स्टेट बैंक ने मई के पहले हफ्ते में वीकेयर डिपॉजिट नाम से स्कीम शुरू की। स्कीम के मुताबिक 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर बैंक की आम दरों से 0.5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा वहीं 5 साल या उससे अधिक समय के डिपॉजिट पर 0.3 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम ब्याज यानि कुल 0.8 फीसदी दिया जाएगा। एसबीआई की ये योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी

Latest Business News