नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, बैंक ने लंबी अवधि की टर्म और बल्क डिपॉजिट स्कीमों पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है, SBI की वेबसाइट के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से कम वाली लंबी अवधि कि रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट स्कीमों पर आज यानि 28 मार्च से बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 1 करोड़ रुपए से अधिक की कुछएक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट स्कीमों पर भी ब्याज दर बढ़ाई गई है।
SBI की वेबसाइट के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से कम से रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 2-3 साल की जमा योजना पर ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत किया गया है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.10 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह 3-5 वर्ष की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया गया है और इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है। बैंक ने 5-10 वर्ष तक की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत किया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत किया है।
SBI rises Interest rates on retail term deposit schemes
1 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए और 10 करोड़ रुपए से ऊपर यानि डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के तहत 1-2 वर्ष अवधि की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया गया है और इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर को 7.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत किया गया है।
Latest Business News