A
Hindi News पैसा मेरा पैसा भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा, जमा दरों में की 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी

भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा, जमा दरों में की 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को होली का तोहफा दिया है। SBI ने एक करोड़ रुपए तक के जमा की ब्‍याज दरों में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ये जमा दरें आज से लागू भी हो गई है।

State Bank of India- India TV Paisa State Bank of India

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को होली का तोहफा दिया है। SBI ने एक करोड़ रुपए तक के जमा की ब्‍याज दरों में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ये जमा दरें आज से लागू भी हो गई है। SBI द्वारा जमा दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद इस बात की उम्‍मीद जगी है कि दूसरे भी धीरे-धीरे अपनी जमा दरों में इजाफा करेंगे। आपको बता दें कि SBI ने सिर्फ घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट की दरों में ही बढ़ोतरी की है।

7 दिन से लेकर 45 दिन, दो साल से लेकर 3 साल, 3 साल से अधिक लेकिन पांच साल से कम और 5 से 10 साल की अवधि की जमा दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जमा दरों में बढ़ोतरी के बाद अब 7 दिन से 45 दिन पर 5.75 फीसदी ब्‍याज मिलेगा जो पहले 5.25 था। दो साल से अधिक की अवधि के तीन मैच्‍योरिटी अवधि वाली जमाओं पर अब 6.50 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा जो पहले 6 फीसदी था।

SBI ने 211 दिन से अधिक लेकिन 1 साल से कम, 1 साल, 1 साल से अधिक लेकिन 455 दिन से कम और 456 दिन से अधिक लेकिन 2 साल से कम की अवधि की जमा दरों में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पहले इन अवधि के लिए जमा दरें 6.25 फीसदी थीं जो अब 6.40 फीसदी कर दी गई है।

SBI Deposit Rates

180 दिन से 210 की मैच्‍योरिटी वाले डिपॉजिट्स पर बैंक अब 6.35 फीसदी का ब्‍याज देगा जो पहले 6.25 फीसदी था। 46 दिन से 179 की अवधि वाले डिपॉजिट्स के लिए जमा दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 6.25 फीसदी रहेगा।

Latest Business News