A
Hindi News पैसा मेरा पैसा 30 रुपए रोजना निवेश कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए पूरा प्रोसेस

30 रुपए रोजना निवेश कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए पूरा प्रोसेस

अगर आप यंग हैं तो सिर्फ 30 रुपए रोजाना बचाकर करोड़पति बन सकते हैं। लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बनाता है

30 रुपए रोजना निवेश कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए पूरा प्रोसेस- India TV Paisa 30 रुपए रोजना निवेश कर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्‍ली। नौकरी शुरू करने वाले हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वो जल्दी से जल्दी बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर करोड़पति बन जाए। इसके लिए नौकरीपेशा आदमी अपनी पूंजी का बड़ा हिस्सा बचाता भी है लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो इस लक्ष्‍य को पूरा कर पाते हैं। हालांकि अगर आप यंग हैं तो सिर्फ 30 रुपए रोजना बचाकर करोड़पति बन सकते हैं। दरअसल  लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बना देता है। आइए जानते है कि कैसे बना जा सकता है करोड़पति…

कहां करना होगा निवेश 

  • अगर आप 20 साल के हैं तो रोज 30 रुपए बचा कर आप महीने में 900 रुपए बचा सकते हैं।
  • अब 900 रुपए हर माह सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
  • अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेगी।

यह भी पढ़ें : इन म्यूूचुअल फंड्स में एक हजार का निवेश ऐसे बना 3 लाख रुपए, आपके पास भी है मौका

कुछ ऐसे समझिए इसे

  • आप इस फॉर्मूले को उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं।
  • कार्तिक 20 वर्ष का युवा है वह रोज 30 रुपए बचाता है।
  • माह के अंत में कार्तिक 900 रुपए डायवर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्‍ट करता है।
  • म्‍यूचुअल फंड सालाना 12.5 फीसदी रिटर्न देता है।
  • अगर कार्तिक यह प्रॉसेस 40 वर्ष तक जारी रखता है तो वह 60 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन जाएगा।

क्या है रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका

  • शुरुआती निवेश राशि 900 रुपए
  • मासिक निवेश 900 रुपए
  • सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी
  • निवेश की अवधि 40 वर्ष
  • कुल राशि 1,01,55,160 रुपए

95 रुपए रोज बचा कर 30 साल में बन सकते हैं करोड़पति

  • करोड़पति बनने का मौका अधिक उम्र के लोगों के लिए भी है।
  • अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको रोज 95 रुपए बचाने होंगे।
  • उम्र बढ़ने के साथ निवेश की अवधि कम हो जाती है तो सेविंग बढ़ाने की जरूरत होती है।
  • समान निवेश पैटर्न और सालाना 12.5 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ 60 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।

डिस्केलमर: एक्सपर्ट्स की राय पर यह खबर लिखी गई है। paisa.khabarindiatv.com अपनी ओर से किसी भी तरह की कोई वित्तीय सलाह नहीं देता है। अगर आप कोई निवेश करना चाहते है तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें। 

Latest Business News