A
Hindi News पैसा मेरा पैसा गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्‍स छूट, मैच्‍योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे

गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्‍स छूट, मैच्‍योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे

सुरक्षित होने के साथ-साथ PPF 8.1% वार्षिक ब्याज देता है जो साल दर साल जुड़ता जाता है। धारा 80सी के तहत यह इनकम टैक्‍स में कटौती का लाभ भी देता है।

Tax Saving : गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्‍स छूट, मैच्‍योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे- India TV Paisa Tax Saving : गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्‍स छूट, मैच्‍योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे

PPF की प्रमुख बातें

  • स्‍कीम की अवधि : 15 साल
  • न्‍यूनतम सालाना निवेश : 500 रुपए
  • अधिकतम सालाना निवेश : 1.5 लाख रुपए
  • किस्‍तों की सालाना संख्‍या : न्‍यूनतम एक और अधिकतम 12
  • लॉक-इन अवधि : 15 साल
  • एक व्‍यक्ति कितने खाते खोल सकता है : सिर्फ एक
  • टैक्‍स में छूट : धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की कटौती का लाभ

Latest Business News