गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे सुरक्षित होने के साथ-साथ PPF 8.1% वार्षिक ब्याज देता है जो साल दर साल जुड़ता जाता है। धारा 80सी के तहत यह इनकम टैक्स में कटौती का लाभ भी देता है। Follow us on Tax Saving : गारंटीड रिटर्न के साथ यहां मिलती है टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर मिल सकते हैं दोगुने पैसे Manish Mishra Feb 17, 2017, 7:20:10 IST PPF की प्रमुख बातें स्कीम की अवधि : 15 साल न्यूनतम सालाना निवेश : 500 रुपए अधिकतम सालाना निवेश : 1.5 लाख रुपए किस्तों की सालाना संख्या : न्यूनतम एक और अधिकतम 12 लॉक-इन अवधि : 15 साल एक व्यक्ति कितने खाते खोल सकता है : सिर्फ एक टैक्स में छूट : धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की कटौती का लाभ Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications