राखी के खास त्योहार पर आप दें सकते हैं ये पांच शानदार उपहार, कीमत आपके बजट में
This rakhi gift your sisters special gifts. If you are still confused about what to gift then our story will help you out. These five gifts can be a good option.
नई दिल्ली। इस रक्षा बंधन (Rakhi) के त्योहार पर आप जैसे बहुत से भाई अपनी अपनी बहन को कुछ हटकर और कुछ नया गिफ्ट करने की सोच रहे होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग के समय में आपको अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर गिफ्ट लाना नहीं पड़ेगा। अब तो घर बैठे गिफ्ट का चयन किया जा सकता है। तमाम ऑनलाइन साइट्स राखी स्पेशल ऑफर्स चल रहे हैं जिनके तहत किफायती कीमतों में बेहतरीन गिफ्ट खरीदा जा सकता है। अगर आप अब भी समझ नहीं पा रहे हैं कि इस बार अपनी बहन को क्या गिफ्ट करें, तो इंडिया टीवी पैसा की टीम अपके लिए ऐसे 5 गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रही है जो निश्चित तौर पर आपकी मदद कर सकती है।
यह भी पढ़ें- अब ऑनलाइन Myntra पर मिलेंगे 200 से ज्यादा खादी के प्रोडक्ट्स
तस्वीरों में देखिए राखी गिफ्ट्स
rakhi gifts
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
इस रक्षा बंधन अपनी बहन को पर्सनल केयर के प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। तमाम ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर हेयर स्ट्रेटनल, हेयर ड्राइयर या एपिलेटर गिफ्ट कर सकते हैं। गिफ्ट खरीदने के लिए आपको अपने ऑफिस से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़़ेगी। घर बैठे ऑर्डर करें और राखी वाले दिन तक प्रोडक्ट आपके घर पर डिलिवर हो जाएगा। इस त्यौहार पर सब साइट्स पर कई तरह के डिस्काउंट पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं। यहां आपको यह पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स 400 रुपए से लेकर 1000 रुपए के बीच में मिल जाएंगे। इनमें पिलिप्स, पैनासोनिक जैसे कंपनियां भी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- अब ऑनलाइन कर सकेंगे बिग बाजार से खरीदारी, फ्यूचर ग्रुप ने पेटीएम के साथ किया समझौता
ई गिफ्ट कार्ड्स
इस रक्षा बंधन सबसे नायाब गिफ्ट ई गिफ्ट कार्ड्स हैं। इसमें 500 रुपए, 1000 रुपए, 1500 रुपए, 2000 रुपए तक के गिफ्ट कार्ड है। स्नैपडील पर यह दो तरह के हैं। शॉपर्स स्टॉप ई गिफ्ट कार्ड 1000 रुपए के मूल्य के और 2000 रुपए के मूल्य के वूहू ई गिफ्ट कार्ड। इन कार्ड्स के तहत आप किसी भी रेस्त्रां, शॉपिंग सेंटर, सैलॉन, ट्रैवल वेबसाइट्स, कपड़ें, एक्सेसरिज आदि खरीद सकते हैं।
रिस्ट वॉच
आजकल यंगस्टर्स में घडि़यों को लेकर काफी क्रेज है। खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट तैयार करने वाले Fastrack और टाइमेक्स जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट काफी मशहूर है। ऑनलाइन साइट पर इस कंपनी की घड़ी 750 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यहां डिजिटल, एनालॉग, स्ट्रैप और चेन सभी तरह घड़ियां उपलब्ध है।
हैंडबैग
लड़कियों के लिए सबसे जरूरी चीज हैंडबैग हैं। ऑनलाइन सेल के तहत इन पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है। इनमें हैंडबैग, क्लचेस,स्लिंग बैग, वॉलेट आदि शामिल है। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर 100 रुपए की शुरुआती कीमत के बैंग उपलब्ध है। यहां भारी डिस्काउंट के साथ हाईडिजाइन, होली, लावी और कैपरिसी आदि कंपनियां को बैग्स खरीदें जा सकते हैं।
सनग्लासेस
इस गर्मी और बरसात के मौसम में रक्षा बंधन पर अपनी बहन को सनग्लासेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट्स यह 500 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यहां फास्ट्रैक, रेबैन, आईडी, जो ब्लैक आदि कंपनियों के मिल जाएंगे। इन साइट्स पर अपनी पसंद का रंग, शेप, फ्रेम, मैटिरियल, लैंस का रंग, कंपनी आदि सेलेक्ट कर खरीद सकते हैं।