A
Hindi News पैसा मेरा पैसा पंजाब नेशनल बैंक का होम और कार लोन हुआ सस्ता, मानसून बोनांजा के तहत खत्म हुई प्रोसेसिंग फीस

पंजाब नेशनल बैंक का होम और कार लोन हुआ सस्ता, मानसून बोनांजा के तहत खत्म हुई प्रोसेसिंग फीस

पंजाब नेशनल बैंक से होमलोन, कार लोन और एजुकेशन लोन अब सस्ता हो गया है। बैंक ने इन तीनों तरह के लोन पर डोक्युमेंटेशन फीस खत्म कर दी है

पंजाब नेशनल बैंक का होम और कार लोन हुआ सस्ता, मानसून बोनांजा के तहत खत्म हुई प्रोसेसिंग फीस- India TV Paisa पंजाब नेशनल बैंक का होम और कार लोन हुआ सस्ता, मानसून बोनांजा के तहत खत्म हुई प्रोसेसिंग फीस

नई दिल्ली। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से होमलोन, कार लोन और एजुकेशन लोन लेना अब सस्ता हो गया है। बैंक ने अपनी मानसून बोनांजा स्कीम के तहत इन तीनों तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है। गुरुवार को बैंक की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर 30 सितंबर 2017 तक देशभर में लागू रहेगा।

Make your dreams a reality with our exciting offers. Benefit from PNB Monsoon Bonanza on #HousingLoan #VehicleLoan and #EducationLoan pic.twitter.com/rFG2YfePFD

— Punjab National Bank (@Indiapnb) August 17, 2017

PNB के मुताबिक 30 सितंबर 2017 तक घर और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डोक्युमेंटेशन फीस को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा देश में एजुकेशन हासिल करने के लिए दिए जाने वाले एजुकेशन लोन पर भी डोक्युमेंटेशन चार्जेज पूरी तरह से खत्म किए गए हैं।

पंजाब नेशनल बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने की घोषणा की है, स्टेट बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 तक कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। आगामी त्यौहारी सीजन और इस साल खरीफ फसलों की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद को देखते हुए बैंकों ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह की योजनाएं शुरू की हैं।

Latest Business News