A
Hindi News पैसा मेरा पैसा New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास

New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास

PFRDA ने एक अलग एसेट क्‍लास बनाया है। इसके अंतर्गत NPS में निजी क्षेत्र के अंशधारक भी अब 5% तक का निवेश AIF और REIT में कर सकते हैं।

New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास- India TV Paisa New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास

नई दिल्‍ली। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एक अलग एसेट क्‍लास बनाया है। इसके अंतर्गत नेशन पेंशन सिस्टम (NPS) में निजी क्षेत्र के अंशधारक भी अब 5 प्रतिशत तक का निवेश अल्‍टरनेटिव इंवेस्‍टमेंड फंडों (AIF) और रीयल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REIT) में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अपनी लाइफस्‍टाइल बरकरार रखने के हिसाब से बनाएं रिटायरमेंट प्‍लान, बाद में नहीं करना होगा समझौता

तस्‍वीरों में देखिए ऑनलाइन कैसे खुलवाएं एनपीएस खाता

NPS gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

 तीन मौजूदा एसेट क्‍लास से अलग हैं ये दोनों एसेट क्‍लास

  • येे नयी श्रेणियां तीन मौजूदा श्रेणियों – इक्विटी, कॉरपोरेट बांड व गवर्नमेंट डेट- से अलग हैंं।
  • इस नई श्रेणी के बनने के साथ ही निजी क्षेत्र के अंशधारक अब REIT व इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) के जरिए निवेश कर सकते हैं।
  • PFRDA फिलहाल कॉरपोरेट व गवर्नमेंट डेट में 100 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें : बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

दो नए लाइफ साइकल फंड

  • PFRDA ने निजी क्षेत्र के अंशधारकों के लिए दो नए लाइफ साइकल फंड पेश किए हैं।
  • ये हैं- एग्रेसिव लाइफ साइकल फंड और कंजर्वेटिव लाइफ साइकल फंड।
  • ये विभिन्‍न एसेट क्‍लास में अंशधारकों की जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार परिसंपत्तियों को आवंटित करते हैं।
  • एग्रेसिव लाइफ साइकल फंड के तहत इक्विटी में अधिकतम 75 फीसदी का आवंटन किया जा सकता है।
  • कंजर्वेटिव लाइफ साइकल फंड के तहत इक्विटी में निवेश की अधिकतम सीमा 25 फीसदी है।
  • मौजूदा लाइफ साइकल फंड के तहत इक्विटी में अधिकतम 50 फीसदी तक का निवेश किया जा सकता है।

Latest Business News