शादी, कारोबार या घूमने के लिए चाहिए पैसा, जानिए टॉप 10 बैंक की 1 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर EMI
फिलहाल बैंक पर्सनल लोन पर 8.35 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक ब्याज दर वसूल रहे हैं। इसके साथ ही 500 रुपये से लेकर कर्ज की रकम के 2.5 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस वसूली जा रही है।
नई दिल्ली। पर्सनल लोन लेकर अपने जरूरतों या शौक को पूरा करना अब आम बात हो चुकी है। लोग बेहतर जिंदगी जीने से लेकर किसी कारोबार की शुरुआत करने या फिर मुसीबत से निकलने के लिए पर्सनल लोन की तरफ रुख करते हैं। माना जाता है कि पर्सनल लोन महंगे होते हैं ऐसे में आज भी बड़ी संख्या में लोग पर्सनल लोन लेने से हिचकते भी हैं। हालांकि जानकार मानते हैं कि लोगों को जमे जमाए निवेश को तोड़ने या फिर पास में रखा पूरा कैश खर्च करने से ज्यादा बेहतर है कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करें।
पढ़ें- बाजार में अगले हफ्ते करना चाहते हैं कमाई, तो जानिए क्या है जानकारों की राय
क्या है पर्सनल लोन पर ब्याज दर और अन्य खर्च
पर्सनल लोन में दो तरह के खर्च शामिल होते हैं। ब्याज दर वो होती है जो बैंक आपको दिए गए कर्ज पर वसूलता है और प्रोसेसिंग फीस कर्ज जारी करने से पहले की गई कागजी कार्यवाही पर लिया गया शुल्क होता है, जो कि ग्राहक को एक बार ही देना होता है। फिलहाल बैंक पर्सनल लोन पर 8.35 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक ब्याज दर वसूल रहे हैं। इसके साथ ही 500 रुपये से लेकर कर्ज की रकम के 2.5 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस वसूली जा रही है।
पढ़ें- इन कंपनियों में पैसा लगाकर लोग हुए मालामाल, सिर्फ एक हफ्ते में कुल 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई
कितनी है प्रति लाख रुपये पर EMI
यहां पर देश के 10 बड़े बैंक की 5 साल के कर्ज के लिए प्रति लाख पर EMI दी गई है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - ब्याज दर: 8.35% से 10.2% EMI: 2044 से लेकर 2135 रुपये प्रति लाख
- पंजाब नेशनल बैंक- ब्याज दर: 8.45% से 14% EMI: 2049 से लेकर 2327 रुपये प्रति लाख
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र- ब्याज दर 8.55% से 10.55% EMI: 2054 से लेकर 2152 रुपये प्रति लाख
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दर: 9.60% से 15.65% EMI: 2105 से लेकर 2413 रुपये प्रति लाख
- बैंक ऑफ बड़ौदा ब्याज दर: 9.85% से 15.45%, EMI: 2177 से लेकर 2403 रुपये प्रति लाख
- कोटक महिंद्रा बैंक ब्याज दर: 10.40% से 24%, EMI: 2144 से लेकर 2877 रुपये प्रति लाख
- फेडरल बैंक ब्याज दर: 10.49% से 17.99%, EMI: 2149 से लेकर 2539 रुपये प्रति लाख
- एक्सिस बैंक ब्याज दर: 10.49% से 24% EMI: 2149 से लेकर 2877 रुपये प्रति लाख
- एचडीएफसी बैंक ब्याज दर: 10.5% से 21% EMI: 2149 से लेकर 2705 रुपये प्रति लाख
- आईसीआईसीआई बैंक ब्याज दर: 10.5% से 19%, EMI: 2187 से लेकर 2594 रुपये प्रति लाख