नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियां (एयूएम) जनवरी के अंत तक अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 27.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। शेयर और बांड आधारित योजनाओं में निवेश बढ़ने से म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम उच्चस्तर पर पहुंचा है। दिसंबर के अंत तक 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों का एयूएम सामूहिक रूप से 26.54 लाख करोड़ रुपए था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में यह पांच प्रतिशत बढ़कर 27.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जनवरी में म्यूचुअल फंड कंपनियों में कुल 1.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ। दिसंबर, 2019 में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड से 61,810 करोड़ रुपए निकाले थे।
कोष प्रबंधकों ने कहा कि बांड आधारित योजनाओं में 1.09 लाख करोड़ रुपए के प्रवाह से म्यूचुअल फंड कंपनियों का एयूएम बढ़ा है। बांड आधारित योजनाओं में लिक्विड कोषों में 59,683 करोड़ रुपए का निवेश आया। इसके अतिरिक्त एक दिन के कोष में 22,652 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। ओपन एंडेड इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं में 7,877 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। क्लोज एंड योजनाआं से 330 करोड़ रुपए की निकासी हुई।
Latest Business News