म्यूचुअल फंड से किस्तों में भी निकाले जा सकते हैं पैसे, जानिए इसका तरीका
अगर आपको भी कैश की कमी हो रही है तो आप अपने म्यूचुअल फंड को बंद न करके उसमें निवेश किए कुछ पैसे रिडीम कर सकते हैं।
कोरोनावायरस का अर्थव्यस्था पर नकारत्मक प्रभाव पड़ने से कई लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसे में लोगों को या तो लोन लेना पड़ रहा है या फिर उधार से काम चलाना पड़ रहा है। अगर आपको भी कैश की कमी हो रही है तो आप अपने म्यूचुअल फंड को बंद न करके उसमें निवेश किए कुछ पैसे रिडीम कर सकते हैं। जानिए किस्तों में पैसे निकालने का क्या है तरीका।
कैसे निकाल सकते हैं जरूरत पड़ने पर रकम:
- अगर आपने ELSS में निवेश नहीं किया और कोई लॉक-इन पीरियड तय नहीं है तो आप आसानी से अपने प्वॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं।
- पहले तय करें कि आपको कितनी रकम की जरूरत है। सारा पैसा एक साथ न निकालें। कुछ यूनिट्स को ही रिडीम करें।
- आप अपने निवेश किए गए म्यूचुअल फंड के वेबसाइट से डायरेक्ट रिडम्पशन के सेक्शन में जाकर कुछ यूनिट्स को कैश में रिडीम कर सकते हैं।
- CAMS या KARVY के वेबसाइट में जाकर भी आप अपने पैन कार्ड की डिटेल्स भरके सारे म्यूचुअल फंड के निवेश को चेक कर सकते हैं और कभी भी उनमें से पैसे रिडिम कर सकते हैं
- ध्यान रखें कि CAMS में उन्हीं फंड्स के पैसों को रिडीम किया जा सकता है जो CAMS के साथ रजिस्टर्ड हैं
- आप अपने फोन पर भी CAMS के एप को डाउनलोड करके आसानी से कुल रकम या यूनिट्स को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होती है और बैंक अकाउंट को लिंक करना होता है।
- रिडम्प्शन के ऑप्शन में जाते ही एक एक्जिट लोड का चार्ज लगता है और जितने यूनिट्स आपने भरे हैं उसके NAV और मार्केट के हिसाब से पैसे आपके अकाउंट में तीन दिनों के अंदर क्रेडिट हो जाते हैं।
- अगर आपने इक्विटी फंडों में निवेश किया हुआ है और यूनिट खरीदने के 365 दिनों के भीतर उसे रिडीम कर रहे हैं तो आपको एक फीसदी का एक्जिट लोड देना पड़ेगा। लिक्विड फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड्स आदि पर कोई एक्जिट लोड नहीं लगता है।
- आप रकम को एक साथ निकालने के बदले सिस्टेमैटिक तरिके से या फिर कहें तो किस्तों में भी निकाल सकते हैं।
- ·सिस्टेमैटिक विड्रॉवल प्लान (SWP) के जरिये आप म्यूचुअल फंड से किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं
- SWP के ऑप्शन के जरिये आप अपने जमा निवेश से मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना पैसे किस्त में निकाल सकते हैं।
- आप चाहें तो एक किस्त या फिर म्यूचुअल फंड से मिला रिटर्न भी निकाल सकते हैं।
- SWP के ऑप्शन को कभी भी शुरू या बंद किया जा सकता है।
- जिन लोगों को रेग्यूलर कैश फ्लो की जरूरत है वो SWP को एक्टीवेट कर सकते हैं और मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पैसे ले सकते हैं।
- SWP को कभी बंद किया जा सकता है और इससे आपको एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है।
- ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से म्यूचुअल फंड्स से पैसे निकाले जा सकते हैं।
पैसे निकालते वक़्त रखें कुछ बातों का ध्यान:
- हमेशा चेक करें अगर आप अपने तय समय से पहले पैसे निकालते हैं तो कोई पेनल्टी तो नहीं लगेगी
- ध्यान रखें कि पैसा निकालने से आपकी SIP बंद नहीं होती है वो चलती रहेगी। तो हर महीने अपने SIP की किस्त को भरने के लिए अकाउंट में पर्याप्त रकम मौजूद रखें।
- आप अपने डिमैट अकाउंट से भी रिडीम कर सकते हैं या फिर अपने म्यूचुअल फंड एजेंट की मदद से फॉर्म भरके भी पैसों को निकाल सकते हैं।
- अगर आपकी AMC आपको सहीं रिटर्न नहीं दे रही तो मार्केट के हालात को देखते हुए कुछ पैसे आप निकाल सकते हैं।
- जब बाजार में बहुत तेजी देखने को मिले इसी समय कुछ यूनिट्स जरूरत पड़ने पर रिडीम कर लें और फायदा उठाएं।
- अगर आपका निवेश किया हुआ फंड पिछले कुछ दिनों से सही परफॉर्मेंस नहीं दे रहा है तो भी आप एक साथ चाहे तो सारे यूनिट्स रिडीम कर सकते हैं।
- अगर अचानक से आपको पैसों कि जरूरत पड़ गई है और लोन लेने का फैसला आपको सही नहीं लग रहा तो आप अपने जरूरत के हिसाब से कुछ राशि म्यूचुअल फंड्स से निकाल सकते हैं।
- हमेशा अपने फंड की सही जानकारी किसी निवेश सलाहकार से जरूर लें। यूनिट्स को रिडीम करने के फैसले से पहले फायदा-नुकसान को ठीक तरह से समझ लें।
- बाजार में उतार-चढ़ाव बहुत रहे तो ऐसे वक्त में फंड से पैसे रिडीम करने से बचें।