A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Christmas Gift: 25 दिसंबर से आम आदमी के पास है करोड़पति बनने का मौका, सरकार ने शुरू की नई स्कीम

Christmas Gift: 25 दिसंबर से आम आदमी के पास है करोड़पति बनने का मौका, सरकार ने शुरू की नई स्कीम

25 दिसंबर से यह स्कीम 100 दिन तक चलेंगी। इसमें ग्राहकों एवं व्यापारियों के पास करोड़ों रुपए जीतने का मौका होगा। सरकार नई स्कीम पर 340 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Christmas Gift: 25 दिसंबर से आम आदमी के पास है करोड़पति बनने का मौका, सरकार ने शुरू की नई स्कीम- India TV Paisa Christmas Gift: 25 दिसंबर से आम आदमी के पास है करोड़पति बनने का मौका, सरकार ने शुरू की नई स्कीम

नई दिल्ली। 25 दिसंबर से मोदी सरकार ने डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को इनसेंटिव मिलेगा। यह स्कीम 100 दिन तक चलेंगी और ग्राहकों एवं व्यापारियों के पास करोड़ों रुपए जीतने का मौका होगा। सरकार नई स्कीम पर 340 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

रोजना जीत सकते है कैश पुरस्कार 

  • लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रुपए का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इसके अलावा कारोबारियों को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे।
  • इस स्कीम के तहत व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

14 अप्रैल को होगा करोड़पति का ऐलान

  • 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा।

PM मोदी नीति आयोग के साथ मिलकर करेंगे अर्थव्यवस्था की समीक्षा, मंगलवार को बुलाई बैठक

मिलेगी एक करोड़ रुपए की राशि

  • इसके तहत अधिकतम 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
  • इसके अलावा 50 लाख और 25 लाख रुपये के भी पुरस्कार होंगे।
  • वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रुपए तय की गई है।
  • इस स्कीम में 50 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।

Latest Business News