A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अपने फ्यूचर प्‍लानिंग की ऐसे करें शुरुआत, लाइफस्‍टाइल बनी रहेगी हमेशा बेहतर

अपने फ्यूचर प्‍लानिंग की ऐसे करें शुरुआत, लाइफस्‍टाइल बनी रहेगी हमेशा बेहतर

If you want to maintain your existing lifestyle then plan your future now. Start saving as you start your professional career. Saving is advisable.

Afford Your Lifestyle: अपने फ्यूचर प्‍लानिंग की ऐसे करें शुरुआत, लाइफस्‍टाइल बनी रहेगी हमेशा बेहतर- India TV Paisa Afford Your Lifestyle: अपने फ्यूचर प्‍लानिंग की ऐसे करें शुरुआत, लाइफस्‍टाइल बनी रहेगी हमेशा बेहतर

नई दिल्‍ली। हम सभी अपने भविष्य, अपनी पढ़ाई, अपने करियर और यहां तक कि अगली वेकेशन ट्रिप के लिए पहले से योजना बना लेते हैं। हम हर वह चीज नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, जिसे कर सकते हैं और हमेशा बेहतर की उम्‍मीद करते हैं। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है जब आपकी योजना विफल होगी, तब क्‍या होगा? भविष्य में क्या होगा ये पहले से पता लगाना नामुमकिन है। हालांकि, आप कुछ बेसिक कदमों के जरिये ये जांच सकते हैं कि आप आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार हैं या नहीं।

क्या आप आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार हैं?

तकनीक के क्षेत्र में विकास और इंडस्‍ट्री के तेज विस्‍तार से कई नौकरियां खत्‍म हो रही हैं। जो काम आज हाथों से किया जाता है जल्द ही आने वाले समय में वे सब मशीन से किए जाएंगे। साथ ही, आप खुद को एक ऐसी स्थिति में पाएंगे जहां एक समय के बाद आप अपनी नौकरी को नापसंद करने लग जाएंगे। आपको बोरियत होने लगेगी और उस वक्त आप कुछ नया करने की सोचेंगे या फिर छुट्टियों पर जाने की योजना बनाएंगे। आपकी प्रोफेशनल लाइफ में कुछ भी हो जाए, लेकिन आप हमेशा चाहेंगे कि भविष्य में आप अपनी वर्तमान जैसी या इससे बेहतर लाइफस्टाइल जी सकें। इसके लिए क्या आप पूर्ण रूप से अपनी सेविंग्स पर निर्भर रह सकते हैं?

तस्वीरों में जानिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट्स के बारे में-

TAX SAVING PRODUCTS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्या आपने अपनी बढ़ती जरूरतों के बारे में सोचा है?

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए मौजूदा नौकरी में आपको हर साल इंक्रीमेंट मिलता है। इससे आप अपनी और अपने परिवार की सारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। अब यहां से अगले पांच सालों के लिए सोचें कि क्‍या आपको कुछ चीजों की वाकई में जरूरत होगी, उदाहरण के लिए क्या आपको अपनी सेहत के लिए कैलोरी जांचने के लिए डिजिटल रिस्टबैंड की जरूरत पांच साल पहले थी? नए गैजेट्स आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी जगह खुद बना लेते हैं। समय के साथ-साथ ये इन्‍नोवेशन बढ़ते रहेंगे। हो सकता है कि 10 साल बाद आपके बच्चे को एलिमैंट्री स्कूल में आईपैड अनिवार्य हो जाए। क्या आपने यह सोचा है कि आपकी आज की आय आपकी भविष्य की उन जरूरतों को पूरा कर सकती है, जिनका आज कोई अस्तित्व भी नहीं है?

क्या आप दस साल बाद अपने सामान्य खर्चों को उठा पाएंगे?

आपको अपने आप से यह सवाल पूछने की जरूरत है कि क्‍या आप महंगाई से लड़ने में सक्षम हैं, आपको ऐसा लगता होगा कि आप अपनी सैलरी से सभी मूल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। हालांकि, क्‍या आपने कभी सोचा है कि क्‍या आज की जरूरतों की जो कीमत है वो पांच साल बाद भी इतनी ही बनी रहेगी। क्‍या पीवीआर सिनेमा की टिकट पांच साल बाद भी उतनी ही बनी रहेगी, जितनी की आज है। परिवार के साथ मूवी देखना और रिफ्रेशमेंट की कुल कीमत लगभग 3500 रुपए या इससे अधिक होगी। क्या आप इस बढ़ती महंगाई को मात देने के लिए तैयार हैं?

खतरे की घंटी

ऊपर पूछे गए सवालों में से यदि किसी का भी उत्‍तर न है, तब आपको अपनी आय बढ़ाने के वैकल्पिक स्रोतों के बारे में सोचने की जरूरत है। हालांकि आपका वर्तमान आपके नियंत्रण में है, लेकिन भविष्‍य किसी ने नहीं देखा जो कोई भी आकस्मिक घटना से भरा हो सकता है और आपको वित्‍तीय रूप से कमजोर बना सकता है।

इसलिए यह जरूरी है कि आपको अपने आय के स्रोत बढ़ाने चाहिए। इसका एक रास्‍ता है निवेश। निवेश ही एक अकेला ऐसा रास्‍ता है जो आपके धन को उतना ज्‍यादा बढ़ा सकता है, जितना ज्‍यादा आप निवेश को समय देंगे। इसलिए निवेश का समय अभी से शुरू होता है। कहावत है निवेश जितनी जल्‍दी शुरू किया जाए, वह उतना ही ज्‍यादा रिटर्न देता है और यह सच्‍चाई भी है।

यह भी पढ़ें- Retirement Planning को बिगाड़ देते हैं ये चार बड़े कारण, ऐसे करें बचाव

यह भी पढ़ें- ये पांच सकंल्‍प आपकी वित्‍तीय स्थिति को बनाएंगे बेहतर

Latest Business News