A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, 14.2KG वाले LPG सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे आपको 7 रुपए ज्‍यादा

अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, 14.2KG वाले LPG सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे आपको 7 रुपए ज्‍यादा

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी अब महंगा हो गया है। इसकी कीमत में आज 7 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा करने की घोषणा की गई है।

अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, 14.2KG वाले LPG सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे आपको 7 रुपए ज्‍यादा- India TV Paisa अब सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, 14.2KG वाले LPG सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे आपको 7 रुपए ज्‍यादा

नई दिल्‍ली। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी अब महंगा हो गया है। इसकी कीमत में आज 7 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा करने की घोषणा की गई है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 487.18 रुपए होगी। इससे पहले कीमत 479.77 रुपए थी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 31 जुलाई को लोकसभा में कहा था कि सरकार ने सार्वजनिक तेल कंपनियों से प्रति माह एलपीजी सिलेंडर की कीमत 4 रुपए बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि अगले साल मार्च तक सब्सिडी को पूरी तरह से समाप्‍त किया जा सके। हालांकि, एक अगस्‍त को प्रति सिलेंडर कीमत 2.31 रुपए बढ़ाई गई थी।

पिछले साल जुलाई में जब प्रति सिलेंडर 2 रुपए बढ़ाने जाने की नीति लागू हुई थी, तब से लेकर अब तक सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 68 रुपए महंगा हो चुका है। जून 2016 में 14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 419.18 रुपए थी। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 73.50 रुपए का इजाफा किया गया है। इसकी नई कीमत अब 597.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।

इसी के साथ ही ऑयल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतें भी 4 प्रतिशत बढ़ाई हैं। एटीएफ की नई कीमत 1910 रुपए की वृद्धि के साथ 50,020 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है, जो कि पहले 48,110 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये बेचे जाने वाले केरोसिन का दाम भी 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है।

Latest Business News