A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अमेजन दि ग्रेट इंडिया सेल का आज आखिरी दिन, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये सब सामान

अमेजन दि ग्रेट इंडिया सेल का आज आखिरी दिन, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये सब सामान

अमेजन की द ग्रेट इंडियन सेल का आज आखिरी दिन है। कंपनी की इस सबसे बड़ी वार्षिक सेल में ग्राहकों को लाखों प्रोडक्‍ट पर भारीभरकम डिस्‍काउंट मिल रहा है।

अमेजन दि ग्रेट इंडिया सेल का आज आखिरी दिन, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये सब सामान- India TV Paisa अमेजन दि ग्रेट इंडिया सेल का आज आखिरी दिन, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये सब सामान

नई दिल्‍ली।  अमेजन की द ग्रेट इंडियन सेल का आज आखिरी दिन है। कंपनी की इस सबसे बड़ी वार्षिक सेल में ग्राहकों को लाखों प्रोडक्‍ट पर भारीभरकम डिस्‍काउंट मिल रहा है। कई प्रोडक्‍ट आधी कीमत पर मिल रहे हैं, वहीं कई पर तो इससे भी ज्‍यादा डिस्‍काउंट मिल रहा है। यहां आपके जरूरत की हर चीज है। इस सेल में स्मार्टफोन, कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेज, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस प्रोडक्‍ट से जुड़े कई मशहूर ब्रांड शामिल हैं। indiatvpaisa.com की टीम आपको बताने जा रही है आज आखिरी के बचे कुछ घंटों में आपको किन चीजों पर कितनी छूट मिलेगी। आपको बता दें कि डिस्‍काउंट के साथ ही यहां ग्राहकों को सही समय पर डिलिवरी और ईजी रिटर्न जैसे लाभ भी मिलेंगे।

हर बार की तरह इस बार भी अमेजन की दि ग्रेट इंडियन सेल में एप्पल, वनप्लस, सैमसंग माइक्रोमैक्स, एचपी, मैकेफी के प्रोडक्‍ट भारी डिस्‍काउंट के साथ उपलब्‍ध होंगे। इसके साथ ही कई नए प्रोडक्‍ट को इस दौरान लॉन्‍च भी किया जाएगा। कई प्रोडक्‍ट अमेजन की प्राइम सर्विस यूजर के लिए ही होंगे। यहां पर कंपनी अपने वॉलेट अमेज़न पे बैलेंस में टॉपअप कराने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। अधिकतम कैशबैक 300 रुपए तक होगा।

यहां ‘अमेजन पे बैलेंस ओनली डील्स’ भी दे रही है जिसके तहत 10-15 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। सेल में SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर अमेजन ऐप पर 15 प्रतिशत जबकि वेबसाइट पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

अमेजन पर मोबाइल और एक्सेसरी के लिए खासतौर पर बनाए गए पेज पर जानकारी दी गई है कि इस कैटेगरी में कंपनी 40 प्रतिशत तक छूट देगी। अमेजन इंडिया पर वनप्लस, फिलिप्स, लेनोवो, बोस, हॉनर, ऐम्ब्रेन, सोनी, ऐप्पल आईफोन, मोटोरोला, सैमसंग और Mi जैसे बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इन कंपनियों के मोबाइल पर 35 फीसदी तक, हेडफोन पर 40 फीसदी तक, पावर बैंक पर 40 फीसदी तक और ब्लूटूथ हेडसेट पर भी 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

मोबाइल और एक्सेसरी की बात करें तो सैमसंग पर 2,000 रुपए तक, हॉनर पर 1,000 रुपए तक, वनप्लस पर 2,000 रुपए तक और लेनोवो पर 5,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। iPhone पर 35 फीसदी, मोटोरोला पर 2,000 रुपए तक, कूलपैड स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत तक छूट और इनफोकस पर 7 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

वहीं इंटेक्स जैसे पावर बैंक पर 60 प्रतिशत तक छूट, शाओमी के पावर बैंक पर 30 प्रतिशत तक, ऐम्ब्रेन पर 60 प्रतिशत तक और लेनोवो पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। वहीं डेल, फिलिप्स, पीटीपी-लिंक, सैमसंग, फिटबिट, जेबीएल, सोनी, सीगेट, किंडल, टीसीएल, बीपीएल और पीएस4 जैसे इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। लैपटॉप पर 20 प्रतिशत तक, टीवी पर 45 प्रतिशत तक, स्पीकर पर 50 प्रतिशत तक जबकि राउटर पर 50 प्रतिशत तक, स्टोरेज डिवाइस पर 50 प्रतिशत तक और वीयरेबल पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें:इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करना हो जाएगा आसान, इस्‍तेमाल करें इनकम टैक्‍स विभाग का आयकर सेतु ऐप

अन्‍य ऑफर की बात करें तो यहां पर ग्राहक गैस हू पजल में हिस्‍सा ले सकते हैं। इसके अलावा एप पर खरीदारी करने पर goomo.com की ओर से बाली ट्रिप जीतने का मौका मिल रहा है। यहां पर गिफ्ट कार्ड भी हैं, जिन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। बुकमायशो, क्लियरट्रिप, पैंटालून्स जैसे गिफ्ट कार्ड पर 20 प्रतिशत तक की छूट होगी।

Latest Business News