6 करोड़ लोगों के खाते में नए साल पर आएगा पैसा, श्रम मंत्री ने दी EPF पर 8.5% ब्याज अधिसूचित करने की मंजूरी
वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को ईपीएफ के लिए ब्याज दर की अधिसूचना जारी करने के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों के ईपीएफ खाते में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को ईपीएफ के लिए ब्याज दर की अधिसूचना जारी करने के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी है। अब इसके बाद भारतीय गजट पत्र में ब्याज दर की आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी और ऐसा होते ही ईपीएफओ मुख्यालय अंशधारकों के ईपीएफ खातों में ब्याज की रकम डालना शुरू कर देगा।
इस साल मार्च में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की मंजूरी दी थी। इसके बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए ट्रस्टियों ने सितंबर में हुई बैठक में ब्याज को 8.15 प्रतिशत और 0.35 प्रतिशत की दो किस्तों में डालने का फैसला किया। हालांकि बैठक के करीब 1 हफ्ते बाद ही वित्त मंत्रालय से EPFO को इकट्ठा ब्याज देने के आदेश प्राप्त हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani से छिना एशिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब
SMS से पता करें EPF बैलेंस
- अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है।) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
- अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो।
- ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: बुरी यादों के साथ विदा हो रहा है 2020, अब 2021 से है सभी को नई उम्मीदें
बिना यूएएन के ऐसे जानें पीएफ बैलेंस
- सबसे पहले Epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें.
- इसके बाद "Click Here to Know your EPF Balanc" लिंक पर क्लिक करें।
- आप in/epfo/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. अब आपको “Member Balance Information” टैब पर क्लिक करना है।
- अपना राज्य चुनें और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपको अपना पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
मिस्ड कॉल के जरिए ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने किया एक लाख लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम
ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस
- ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
- यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
- यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: PFRDA ने NPS सब्सक्राइर्ब्स को निकासी के लिए उपलब्ध कराया ऑनलाइन ऑप्शन, देना होगा 500 रुपये का शुल्क
उमंग एप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
- अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
- आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
- यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।