A
Hindi News पैसा मेरा पैसा लोन का गारंटर बनने में जोखिम नहीं हैं कम, बिना शर्तों को समझे फॉर्म पर साइन करना पड़ सकता है भारी

लोन का गारंटर बनने में जोखिम नहीं हैं कम, बिना शर्तों को समझे फॉर्म पर साइन करना पड़ सकता है भारी

आम तौर पर रिश्‍ते का लिहाज करते हुए और कभी-कभी यूं ही आप उनकी जरूरत को पूरी करते हुए लोन के गारंटर बन जाते हैं। जानिए, गारंटर बनने में क्‍या हैं रिस्‍क।

लोन का गारंटर बनने में जोखिम नहीं हैं कम, बिना शर्तों को समझे फॉर्म पर साइन करना पड़ सकता है भारी- India TV Paisa लोन का गारंटर बनने में जोखिम नहीं हैं कम, बिना शर्तों को समझे फॉर्म पर साइन करना पड़ सकता है भारी

Key Highlights

  • किसी व्‍यक्ति के लोन का गारंटर बनने से खुद की लोन एलिजिबिलिटी गड़बड़ा सकती है।
  • लोन लेने वाला अगर डिफॉल्‍ट करता है तो रिपेमेंट की जिम्‍मेदारी गारंटर पर आ जाती है।
  • डिफॉल्‍ट के मामले में बैंक गारंटर की संपत्तियां कर सकते हैं जब्‍त।

Latest Business News