A
Hindi News पैसा मेरा पैसा जानिए Online टर्म इंश्‍योरेंस खरीदने के नफा-नुकसान, क्‍लेम के समय नहीं होगी परेशानी

जानिए Online टर्म इंश्‍योरेंस खरीदने के नफा-नुकसान, क्‍लेम के समय नहीं होगी परेशानी

विभिन्‍न जीवन बीमा कंपनियों के टर्म इंश्‍योरेंस Online अपलब्‍ध हैं और आपको इस विशुद्ध जीवन बीमा प्रोडक्‍ट की खरीदारी भी Online ही करनी चाहिए।

जानिए Online टर्म इंश्‍योरेंस खरीदने के नफा-नुकसान, क्‍लेम के समय नहीं होगी परेशानी- India TV Paisa जानिए Online टर्म इंश्‍योरेंस खरीदने के नफा-नुकसान, क्‍लेम के समय नहीं होगी परेशानी

नई दिल्‍ली। जीवन बीमा का सबसे सस्‍ता और बेहतर जरिया है टर्म इंश्‍योरेंस। अगर आप इसे किसी एजेंट के जरिए खरीदने की सोच रहे हैं तो आपका निर्णय गलत है। विभिन्‍न जीवन बीमा कंपनियों के टर्म इंश्‍योरेंस Online अपलब्‍ध हैं और आपको इस विशुद्ध जीवन बीमा प्रोडक्‍ट की खरीदारी भी Online ही करनी चाहिए। आइए, जानते हैं कि टर्म इंश्‍योरेंस कंपनियों की वेबसाइट से ही क्‍यों लेनी चाहिए।

ग्राहकों के साथ-साथ कंपनियों का भी फायदा

  • जीवन बीमा कंपनियों के खर्च भी ऑनलाइन बिक्री से बचते हैं। उन्‍हें न तो एजेंट को कमीशन देना होता है और न ही डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का भारी खर्च उठाना होता है।
  • इन खर्च में हुई बचत का लाभ कंपनियां ऑनलाइन टर्म इंश्‍योरेंस खरीदने वाले को देती हैं।

सुविधाजनक है ऑनलाइन इंश्‍योरेंस की खरीदारी

  • कोई भी एजेंट आपको टर्म इंश्‍योरेंस लेने की सलाह नहीं देगा क्‍योंकि उस पर कमीशन सबसे कम है।
  • अगर आप किसी एजेंट के जरिए खरीदना भी चाहें तो यह आपको कम से कम 25 फीसदी महंगा पड़ेगा।
  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए उस कंपनी की वेबसाइट खोलें जिससे आप टर्म इंश्‍योरेंस लेना चाहते हैं।
  • आवश्‍यक जानकारी देने के बाद दस्‍तावेज अपलोड करें और नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें।
  • अगर मेडिकल जांच के लिए कहा जाता है तो अपनी सुविधानुसार स्‍थान चुनें।
  • मेडिकल जांच ठीक रहा तो पॉलिसी दस्‍तावेज कुछ ही दिनों में आपके दिए पते पर पहुंच जाएगा।

बिना होमवर्क के जल्‍दबाजी में न लें ऑनलाइन टर्म इंश्‍योरेंस

  • आजकल कई पोर्टल आपको ऑनलाइन टर्म इंश्‍योरेंस के प्रीमियम की तुलना करने की सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं। इस सुविधा का लाभ जरूर उठाएं।
  • इसके बाद जिन कंपनियों की पॉलिसी आपको सस्‍ती लग रही हैं उनका क्‍लेम रेशियो देखें। क्‍लेम रेशियो का मतलब है कि कंपनी 100 क्‍लेम करने वालों में से कितने लोगों को बीमा के पैसों का भुगतान करती है।

गलत जानकारी देकर पॉलिसी खरीदना पड़ सकता है महंगा

  • जीवन बीमा पॉलिसी चाहे ऑनलाइन खरीदें या किसी एजेंट के जरिए, एक बात का खास ख्‍याल रखें कि फॉर्म में कोई गलत जानकारी न जाने पाए।
  • क्‍लेम के समय अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो कंपनी क्‍लेम खारिज कर सकती है और यह कंपनी का अधिकार है।

Latest Business News