Saving Tips: कॉ़लेज टाइम में बचाएं इन 5 तरीकों से पैसे
कॉलेज की बुक्स पर सालाना भारी भरकम रकम खर्च करना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक कॉलेज स्टूडेंट करीब 30 फीसदी पैसे बुक्स को खरीदने में खर्च करते हैं।
नई दिल्ली: स्कूल खत्म करने के बाद कॉलेज में आने पर स्टूडेंट्स का सबसे ज्यादा खर्च सब्जेक्ट बुक्स खरीदने पर होता है। एक अनुमान के मुताबिक कॉलेज स्टूडेंट अपने सालाना कॉलेज फीस का तकरीबन 30 फीसदी हिस्सा बुक्स खरीदने पर खर्च करते हैं। दरअसल स्पेशलाइज्ड मेटेरियल्स के कारण हाई स्कूल के मुकाबले कॉलेज की बुक्स महंगी होती हैं। इस कारण खर्च बढ़ जाता है। इस खर्च को कम करना बेहद आसान है। इंडियाटीवी पैसा आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा है, जिनको अपनाकर आप 50 फीसदी तक पैसा बचा सकते हैं।
Seven Habits – ये हैं रोजाना बचत करने के सात कारगर तरीके!
बुक शॉप पर जाने से बचें
जब भी बुक्स खरीदने की बात होती है तो हम सबसे पहले दुकान पर पहुंच जाते हैं। कॉलेज की बुक्स पर होने वाले खर्च में कटौती का सबसे प्रभावी तरीका है कि बुक स्टोर्स पर कम से कम जाएं। दुकान से बुक्स खरीदना सुविधाजनक तो है, लेकिन बेहद खर्चीला है। इसलिए बुक्स खरीदते वक्त हमेशा बुकस्टोर पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। बुकस्टोर पर जाने की जगह दूसरे विकल्प की तलाश करनी चाहिए।
Saving Tips: इंगेजमेंट रिंग खरीदते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान
ऑनलाइन खरीदें बुक्स
ऑनलाइन बुक्स खरीद कर आप पैसों की सेविंग कर सकते हैं। आप अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, इंफीबीम, जंगली, बुकअड्डा आदि वेबसाइट के जरिये बुक्स खरीद सकते हैं। ऑनलाइन कंपनियां बुक्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट्स भी हैं, जो आपके लिए बेहतर किताबेंं, सस्ती डील और डिस्काउंट कूपन ढूंढ़ने में आपकी मदद करती हैं।
सेकेंड हैंड और दोस्तों से बुक्स उधार लेने पर दें जोर
पैसे बचाने का एक आसान तरीका यह है कि नई की जगह आप पुरानी बुक्स खरीदें। कई बार सेकेंड हैंड बुक आधे से भी कम दाम में मिल जाती हैं। साथ ही आप बुक्स के पुराने एडिशन को खरीद सकते हैं, जो कम दाम पर मिलता है। इसके अलावा आप अपने दोस्त या परिवार में किसी सदस्य के पास किताब है, तो उससे उधार ले सकते हैं।
ई-बुक्स बेहतर विकल्प
कुछ पब्लिशर्स किताबों की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी बेचते हैं। ई-बुक्स की कीमत पेपर बुक की तुलना में कम होती है, इसलिए यह सस्ती मिल जाती है। कई ई-बुक्स फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको PDF में डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है, जो किफायती होता है।
ज्यादा से ज्यादा लायब्रेरी का करें इस्तेमाल
कॉलेज की बुक्स यूनिवर्सिटी और पब्लिक लायब्रेरी में आसानी से मिल जाती हैं। इसलिए किताबें खरीदने की बजाये आप अपने कॉलेज की लायब्रेरी में जाकर पढ़ सकते हैं। साथ ही किताबें खरीदने से पहले लायब्रेरी में जरूर तलाश करें, अगर मिल जाती है तो आप इसे इशू भी करा सकते हैं।