A
Hindi News पैसा मेरा पैसा ऐसे बनवाएं duplicate PAN card, ये रही जरूरी दस्‍तावेज, फीस से जुड़ी सभी जानकारी

ऐसे बनवाएं duplicate PAN card, ये रही जरूरी दस्‍तावेज, फीस से जुड़ी सभी जानकारी

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर यदि इसमें कोई बदलाव नहीं है तो इसे रिप्रिंट करवाना संभव है।

Know how to get a duplicate PAN card; documents required, fees and other details- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Know how to get a duplicate PAN card; documents required, fees and other details

नई दिल्‍ली। वर्तमान में स्‍थायी खाता संख्‍या (Permanent Account Number : PAN) वित्‍तीय लेनदेन के लिए बहुत अधिक जरूरी दस्‍तावेज बन गया है। नया बैंक एकाउंट खोलने, निवेश करने, भुगतान करने जैसे वित्‍तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आप दोबारा नया पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्‍नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

हालांकि, डुप्‍लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर यदि इसमें कोई बदलाव नहीं है तो इसे रिप्रिंट करवाना संभव है। इस सुविधा का लाभ वह पैन कार्डधारक उठा सकते हैं, जिन्‍होंने अपना नया पैन आवेदन एनएसडीएल ई-गॉव या इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर पैन इंस्‍टैंट ई-पैन सुविधा के जरिये पैन हासिल किया था।  

यह भी पढ़ें: PM Kisan: यदि आपके खाते में दिख रहा है FTO is Generated तो जानिए कब तक आएगा 7वीं किस्‍त का पैसा

महत्‍वपूर्ण चीज

UTIITSL वेबसाइट पर नए पैन के लिए आवेदन किया जा सकता है, वहीं पहले से बने पैन को रिप्रिंट करवाने के लिए निम्‍नलिखित लिंक पर आवेदन करना होगा: https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint

नए डुप्‍लीकेट पैन कार्ड में अपडेटेड मोबाइन नंबर और पैन रिकॉर्ड भी रिप्रिंट कार्ड में सेम ही रहेगा।  

यह भी पढ़ें: Aadhaar PVC Card बनवाना है बहुत आसान, घर बैठे करें अप्लाई, जानिए तरीका

यहां और ऐसे करना होगा आवेदन

आपको पैन नंबर, आधार नंबर, जन्‍म तारीख जैसी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरनी होगी। आवेदक को पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने के लिए आधार विवरण के उपयोग की अनुमति भी देनी होगी। फॉर्म को स‍बमिट करने के लिए कैप्‍चा ऑथेंटीकेशन भी पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें: लास्‍ट डेट से पहले करा लें आधार से पैन कार्ड को लिंक, ये है 10000 रुपये के जुर्माने से बचने का तरीका

पांच चरणों में काम होगा पूरा

  • यूजर को इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
  • अब यहां कंज्‍यूमर सेक्‍शन पर क्लिक करें और पैन कार्ड करेक्‍शन के लिए फाइल करें।
  • सभी जरूरी दस्‍तावेजों को अटैच करें। यूजर को सभी दस्‍तावेजों को दोबारा से जांचने के लिए कहा जाएगा।
  • जानकारी भरने के बाद शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आपके दिए गए पते पर पैन कार्ड डिलीवर किया जाएगा।

शुल्‍क

एनएसडीएल की वेबसाइट  https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html या UTITSL की वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/PAN/index.jsp​​​​​​​​ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भारतीय पते के लिए पैन का शुल्‍क 93 रुपये है और भारत के बाहर के पते के लिए शुल्‍क 864 रुपये देय होगा। शुल्‍क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट-बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है। आवेदन और भुगतान स्‍वीकार्य होने के बाद पैन कार्ड आवेदक के पते पर भेजा जाएगा।  

Latest Business News