नई दिल्ली। कर्नाटक बैंक ने बजाज एलायंज इंश्योरेंस कंपनी के साथ साधारण बीमा कारोबार के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
बैंक अपनी सभी 747 शाखाओं पर सामान्य बीमा उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध करा सकेगा।
यह भी पढ़े: भारत का सौर उर्जा उत्पादन हुआ 10 हजार मेगावाट, 3 साल से कम समय में तीन गुना वृद्धि: पीयूष गोयल
कर्नाटक बैंक के बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ जयरमा भट ने कहा
बजाज एलायंज के ग्राहक केन्दि्रत बेहतर उत्पादों की बदौलत बैंक गैर-जीवन बीमा क्षेत्र के कई उत्पाद पेश कर सकेगा।
- बैंक के बयान में कहा गया है कि इस आशय के सहमति पत्र पर शुक्रवार को कर्नाटक बैंक के मुख्यालय में हस्ताक्षर किए गए।
- बजाज एलायंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ तपन सिंघल ने कहा कि यह भागीदारी कंपनी की वृद्धि रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें बेहतर वितरण नेटवर्क की जरूरत है।
यह भी पढ़े: 5 राज्यों में से 2 राज्यों में BJP प्रचंड बहुमत की ओर, शेयर बाजार छुएगा नई ऊंचाई
यह भी पढ़े: UP में BJP की जीत के बाद होंगे ये 5 बड़े रिफॉर्म, आम आदमी पर होगा ये असर
Latest Business News