आपकी दोस्ती होगी 'इंश्योर्ड', दोस्तों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रस्ताव को मंजूरी, सेहतमंद ग्रुप को मिलेगी छूट
दोस्तों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को मिली मंजूरी एक पॉलिसी में कवर होंगे दोस्त
नई दिल्ली | अब इंश्योरेंस पॉलिसी भी आपकी दोस्ती को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानि इरडा ने एक ऐसे उत्पाद को मंजूरी दी है जिसमें
ग्राहक पॉलिसी में अपने दोस्तों को भी शामिल कर सकेगा। इसे फ्रेंड एश्योरेंस का नाम दिया गया है। पॉलिसी के नियमों के मुताबिक ग्राहक एक ही पॉलिसी नंबर में दोस्तों को भी कवर कर सकेगा। अब तक एक पॉलिसी में परिवार वालों को ही कवर मिलता था।
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा हेल्थ इंश्योरेंस ने फ्रेंड एश्योरेंस के लिए इरडा से मंजूरी मांगी थी। इरडा ने 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर इन उत्पादों को
मंजूरी दे दी है। नई पॉलिसी को 1 फरवरी से लॉन्च किया जाएगा। इश्योरेंस कंपनियों के मुताबिक अगर आपकी और आपके दोस्तों की सेहत बेहतर रहेगी तो न केवल आपसे कम प्रीमियम लिया जाएगा। साथ ही कोई क्लेम न लेने पर रीन्यू के वक्त प्रीमियम में 5 से 15 फीसदी की छूट भी मिलेगी। देश में सेहत को लेकर बढ़ती जागरुकता की वजह से हेल्थ क्लब और ग्रुप का चलन काफी बढ़ गया। माना जा
रहा है इसी वजह से कंपनियो ने फ्रेंड एश्योरेंस का सुझाव दिया था।
फ्रेंड एश्योरेंस के साथ साथ प्राधिकरण ने सेहत से जुड़े कुल 19 नए उत्पादों को मंजूरी दी है। इसमें पहने जा सकने वाले उपकरण से जुड़े इंश्योरेंस प्रोडक्ट और जरूरत के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट शामिल हैं। वहीं वाहनों से जुड़े 11 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट शामिल हैं। जिसमें इस्तेमाल के आधार पर वाहन बीमा पॉलिसी शामिल हैं। इरडा के मुताबिक इन सभी पॉलिसी के लिए मंजूरी की अवधि 1 फरवरी से 31 जुलाई 2020 तक है। प्राधिकरण को कुल 173 प्रस्ताव मिले थे