A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Womens Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ

Womens Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ

Womens Day Special: कई बीमा कंपनियों ने महिलाओं की जरूरतों के मुताबिक प्रोडक्ट लांच किए हैं। ये विशेष रूप से महिलाओं की बीमारियों को कवर करती हैं।

Womens Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ- India TV Paisa Womens Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ

नई दिल्‍ली। कई बीमा कंपनियों ने महिलाओं की जरूरतों के मुताबिक खास प्रोडक्ट लांच किए हैं। इस प्रकार की योजनाओं में लाइफ इंश्‍योरेंस, गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताएं, ब्रेस्‍ट कैंसर, गर्भाशय का कैंसर आदि विभिन्न तरह के कैंसर, कंजेनिटल डिसैबिलिटी बेनिफिट आदि शामिल हैं। आइए, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Womens Day) महिलाओं के लिए खास तौर से डिजाइन की गई कुछ खास बीमा पॉलिसियों के बारे में जानते हैं।

HDFC लाइफ स्मार्ट वीमेन प्लान

  • यह HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एक ULIP है। इसे खास तौर पर महिलाओं के लिए ही डिजाइन किया गया है।
  • इसमें कंप्रिहेंसिव कवरेज पॉलिसी है जिसके तहत  प्रेगनेंसी कंप्लीकेशंस व कंजेनिटल कंडीशंस या महिलाओं में होने वाले कैंसर को कवर किया जाता है।
  • इन गंभीर हालातों में बीमा कंपनी आपको प्रीमियम की माफी और फंडिंग मुहैया करा कर मन की शांति भी देती है ताकि आप बीमारी से उबर सकें।
  • अपनी जिंदगी को पटली पर लाएं साथ ही आपका निवेश भी लगातार बढ़ता रहे।
  • इसका न्यूनतम प्रीमियम 24,000 रुपए और अधिकतम एक लाख रुपए सालाना है।
  • पॉलिसी की अवधि 10 या 15 वर्ष हो सकती है तथा सम एश्योर्ड सालाना प्रीमियम का 40 गुना तक हो सका है।

यह भी पढ़ें : ऐसे करें लाइफ इंश्‍योरेंस का क्‍लेम, नहीं काटने होंगे बीमा कंपनी के दफ्तर के चक्‍कर

बजाज अलियांज वीमेन क्रिटिकल इलनेस प्लान

  • बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का यह वीमेन स्‍पेसिफिक क्रिटिकल इलनेस प्लान है जिसमें विभिन्न बीमारियों के जोखिमों को कवर किया जाता है।
  • यह फैलोपियन ट्यूब कैंसर, गर्भाशय/सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर, पैरालिसिस व बर्न जैसी गंभीर बीमारियों के मामले में 100 फीसदी कवरेज देता है।
  • इसके साथ ही इसमें स्‍पाइना बिफिडा, ट्रेकियो-ओइसोफेगल फिश्चुला व डाउंस सिंड्रोम के साथ बच्चा जन्म लेने पर सम एश्योर्ड का 50 फीसदी के भुगतान का प्रावधान भी है।
  • यह प्रोडक्ट 25 से 55 वर्ष तक की महिलाओं के लिए उपलब्घ है जिसका सम एश्योर्ड 50,000- 2,00,000 लाख रुपए तक है।
  • उम्र और सम एश्योर्ड के आधार पर इसका प्रीमियम लगभग 5,500 रुपए तक है।
  • सम एश्योर्ड की एकमुश्त राशि का भुगतान पॉलिसी धारक के क्रिटिकल इलनेस के डायग्‍नोसिस के 30 दिनों बाद तक जीवित रहने पर किया जाता है।

यह भी पढ़ें :50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का क्रिटिकल इलनेस वीमेन राइडर

  • यह राइडर इस कंपनी की किसी जीवन बीमा योजना या एंडोमेंट योजना के साथ लिया जा सकता है।
  • आपका मूल प्लान जहां जीवन बीमा कवर देता है वहीं यह राइडर हार्ट अटैक्‍स, मेजर ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट, कैंसर और स्‍ट्रोक होने पर राइडर के 100 फीसदी सम एश्‍योर्ड का भुगतान करता है।
  • यह राइडर 18 से 65 वर्ष तक की महिलाओं के लिए उपलब्‍ध है।
  • इसका न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड 75,000 रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए है बशर्ते मूल जीवन पॉलिसी का सम एश्‍योर्ड भी उतना ही हो।

Latest Business News