A
Hindi News पैसा मेरा पैसा होम लोन रिपेमेंट के इन चार बातों का रखे ध्यान, नहीं आएगी घर बेचने में कोई परेशानी

होम लोन रिपेमेंट के इन चार बातों का रखे ध्यान, नहीं आएगी घर बेचने में कोई परेशानी

Here are the four important things one should complete after the closure of Home loan

Key Facts: होम लोन पूरा चुकाने से पहले इन 4 बातों का रखें ख्याल, घर बेचने में नहीं होगी कोई परेशानी- India TV Paisa Key Facts: होम लोन पूरा चुकाने से पहले इन 4 बातों का रखें ख्याल, घर बेचने में नहीं होगी कोई परेशानी

Story Highlights

  • होमलोन लेते वक्‍त बैंक हमसे तमाम तरह के डॉक्‍यूमेंट्स और प्रूफ लेते हैं, जिन्‍हें लोन खत्‍म होने के बाद लेना जरूरी होता है।
  • होमलोन पीरिएड के वक्‍त घर के वास्‍तविक कागजात बैंक के पास जमा होते हैं जिन्‍हें आप लोन खत्‍म होने के तुरंत बाद बैंक से ले लें।
  • लोन खत्‍म होने के बाद अपने बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट या फिर एनओसी जरूर ले लें, इससे आपको अगली बार लोन लेने में आसानी होगी।
  • बैंक का कर्ज चुकाने के बाद सिबिल अथॉरिटी से भी संपर्क कर होम लोन के रिपेमेंट करने के बाद अपने सिबिल में क्लोज्ड एंट्री जरूर कराएं। 

Latest Business News