नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मांग में तेजी आने पर जनवरी-मार्च तिमाही में देश के नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री उसकी पिछली तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 51,700 इकाई रही। रियल्टी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 43,500 मकानों की बिक्री हुई थी।
रियल्टी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट कॉम एलारा टेक्नोलॉजी का हिस्सा है। एलारा टेक्नोलॉजी हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम भी चलाता है। पोर्टल ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी रियल्टी डिकोडेट रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी आई और भारत के नौ शहरों में वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 13 फीसदी वृद्धि हुई, जबकि उसकी पिछली तिमाही में 22 फीसदी गिरावट आई थी।
ये नौ शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुड़गांव, हैदरबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में मकानों की बिक्री में जो वृद्धि हुई उसमें मुंबई, पुणे और बेंगलुरु का करीब 57 फीसदी योगदान है।
वहीं दूसरी ओर नए लॉन्चिंग में भी 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछली आठ तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। जनवरी-मार्च में तकरीबन 51,500 नई युनिट लॉन्च हुई हैं, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह संख्या 43,250 यूनिट थी। घरों की बिक्री बढ़ने में सबसे बड़ा योगदान अफोर्डेबल हाउसिंग का रहा है, जिसे सरकार ने हाल ही में इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया है।
Latest Business News