A
Hindi News पैसा मेरा पैसा जल्‍द घट सकताा है आपकी EMI का बोझ,  दो और बैंकों ने घटाई ब्‍याज दरें

जल्‍द घट सकताा है आपकी EMI का बोझ,  दो और बैंकों ने घटाई ब्‍याज दरें

जल्‍द ही आपकी EMI का बोझ घट सकती है। OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों में 0.05-0.15% तक की कटौती की है।

जल्‍द घट सकता है आपकी EMI का बोझ,  दो और बैंकों ने घटाई ब्‍याज दरें- India TV Paisa जल्‍द घट सकता है आपकी EMI का बोझ,  दो और बैंकों ने घटाई ब्‍याज दरें

नई दिल्ली। जल्‍द ही आपकी EMI का बोझ घट सकती है। दो सरकारी बैंकों- ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों में 0.05 से लेकर 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। RBI द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। इसका मतलब है कि इन दो बैंकों- OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य लोन के ब्याज की दरों में जल्‍द ही कटौती हो सकती है। SBI ने भी पहली नवंबर से ब्‍याज दर घटाने के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ें : ICICI बैंक ने ब्याज दरें 0.05 फीसदी घटाईं, अन्य बैंकों के भी दरें घटाने की उम्मीद बढ़ी

OBC ने MCLR में 0.15% तक की कटौती की

  • OBC के बयान के अनुसार, उसने MCLR में 0.15% तक की कटौती की है।
  • इसके साथ ही छह महीने की कर्ज दर को 0.10% कम करके 9.30% कर दिया गया है।
  • OBC की नई दरें 10 अक्‍टूबर से लागू हो जाएंगी।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR 0.05% घटाया

  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.05% की कटौती की है। घटी दरें 17 अक्‍टूबर से प्रभावी होंगी।
  • अब एक साल की अवधि का कर्ज 9.45% से घटकर 9.40% पर उपलब्ध होगा।
  • इसके साथ ही छह महीने के लिये ब्याज दर 9.40% से घटकर 9.35 फीसदी रह जाएगी।
  • RBI ने 4 अक्‍टूबर को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था।

यह भी पढ़ें : RBI के रेपो रेट कटौती के बाद कम होगा EMI का बोझ, FD कराने का है सुनहरा अवसर

SBI ने भी दिए ब्‍याज दर घटाने के संकेत

  • देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अनुसार, रेपो रेट में कटौती का असर उसकी कर्ज की ब्याज दरों पर एक नवंबर से पड़ सकता है।
  • यानी ग्राहकों के लिए अच्छे संकेत हैं। नवंबर से SBI  के कर्ज की दरें भी घट सकती हैं।

Latest Business News