A
Hindi News पैसा मेरा पैसा HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी हुआ सस्‍ता, घटेगा EMI का बोझ

HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी हुआ सस्‍ता, घटेगा EMI का बोझ

HDFC Ltd ने अपने वर्तमान ग्राहकों के लिए ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत सस्ता कर दिया है। कंपनी ने खुदरा ऋणों पर प्रधान दर (RPLR) 0.15 प्रतिशत घटा दी है।

HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी किया सस्‍ता, घटेगा EMI का बोझ- India TV Paisa HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी किया सस्‍ता, घटेगा EMI का बोझ

नई दिल्ली। आवास ऋण कंपनी HDFC Ltd ने अपने वर्तमान ग्राहकों के लिए ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत सस्ता कर दिया है। कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा कि उसने खुदरा ऋणों पर प्रधान दर (RPLR) 0.15 प्रतिशत घटा दी है। यह दर प्रवासी भारतीयों और पीआईओ कार्डधारकों के लिए भी लागू होगी।

तस्‍वीरों में देखिए ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब

ATM card number

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : नोटबंदी : इनकम टैक्‍स विभाग ने RBI से कहा, सहकारी बैंकों के नकदी रिकार्ड में हुई गंभीर छेड़छाड़

  • HDFC नया कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज में इस महीने पहले ही कमी की घोषणा कर चुका है।
  • 75 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज घटा कर 8.7 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • इससे अधिक के कर्ज पर ब्याज 8.75 प्रतिशत होगा।
  • महिलाओं को ब्याज में 0.05 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Latest Business News