A
Hindi News पैसा मेरा पैसा अप्रैल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले 66 करोड़ रुपए, शेयर बाजार में आई तेजी से घटा रुझान

अप्रैल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले 66 करोड़ रुपए, शेयर बाजार में आई तेजी से घटा रुझान

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) को लेकर निवेशकों का आकर्षण कम हुआ है। अप्रैल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 66 करोड़ रुपए की निकासी की है।

अप्रैल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले 66 करोड़ रुपए, शेयर बाजार में आई तेजी से घटा रुझान- India TV Paisa अप्रैल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले 66 करोड़ रुपए, शेयर बाजार में आई तेजी से घटा रुझान

एक विशेषज्ञ ने कहा कि 2016-17 में भी गोल्ड ईटीएफ से निकासी का सिलसिला कायम रहा क्योंकि निवेशक शेयरों में निवेश पर ध्यान दे रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में 14 सोने से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों से 66 करोड़ रुपए की निकासी की गई। इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपए का रहा था।

Latest Business News