A
Hindi News पैसा मेरा पैसा म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्‍टमेंट से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल

म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्‍टमेंट से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल

Mutual Funds Investment will be beneficial if you invest wisely. In this story we are going to tell you 5 step of wise investment.

Mutual Funds में निवेश होगा फायदेमंद, इंवेस्‍टमेंट से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल- India TV Paisa Mutual Funds में निवेश होगा फायदेमंद, इंवेस्‍टमेंट से पहले इन 5 बातों का रखें ख्‍याल

नई दिल्ली। शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से खुद का सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न पाने के लिए म्‍यूचुअल फंड(Mutual Funds) सबसे बेहतर विकल्‍प है। म्‍यूचुअल फंड में हम दो प्रकार से निवेश कर सकते हैं, पहला लंपसम यानि कि एक मुश्‍त राशि म्‍यूचुअल फंड में निवेश की जाए। वहीं आप चाहें तो आप सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (सिप) का रास्‍ता अपना सकते हैं। लंपसम का रास्‍ता तब अपनाया जाता है जब आप एक बड़ी राशि एक बार में ही निवेश करना चाहते हों। दूसरी ओर सिप के जरिये आप एक निश्चित समय अंतराल पर एक निश्‍चित राशि जमा करते हैं। आजकल म्‍यूचुअल फंड में निवेश का सिप सबसे बेहतरीन जरिया है। वर्तमान में यहां सिप के कई विकल्‍प मौजूद हैं, उदाहरण के लिए आप हर माह बाजार के आधार पर निवेश की जाने वाली राशि बदल सकते हैं। इंडियाटीवी पैसा की टीम आज आपको बताने जा रही है कि सिप के जरिए कैसे आप मैक्सिमम रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

Recession Proof: मंदी का नहीं होगा आपकी बचत पर कोई बुरा असर, अपनाए यह तरीका

कैश फ्लो पर डालें एक नजर

Mutual Funds में निवेश के लिए आपको कौन सा रास्‍ता चुनना चाहिए ये जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने कैश फ्लो पर एक नजर डालनी चाहिए। आप कितने दिन में अपनी आय प्राप्‍त करते हैं? वेतनभोगी कर्मचारी हर महीने एक तय राशि प्राप्‍त करता है और उनकी आय नियमित होती है। यदि आपकी आमदनी तय है तो इसका मतलब है कि आप नियमित तौर पर निवेश करने की स्थिति में हैं। मासिक सिप आपके लिए बेहतर रहेगी।

यह भी पढ़ें- एफडी में निवेश से पहले मिटा दीजिए ये गलतफहमियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

सिप के साथ भी कर सकते हैं लंपसम निवेश

लेकिन यदि आप एक बिजनेसमैन हैं, तो आपकी आमदनी अनियमित हो सकती है, कुछ माह में आपकी आमदनी बहुत ज्‍यादा हो सकती है और कुछ माह में आमदनी घट भी सकती है। यदि आप अपने कैश फ्लो का प्‍लान सही तरीके से बनाते हैं तो आप अपने सिप के साथ बने रह सकते हैं। लेकन कुछ लोग जब अतिरिक्‍त नकदी हासिल करते हैं तो वो लंपसम राशि भी म्‍युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इसी प्रकार, यदि आपको बोनस मिला है, या आपको उपहार में कोई राशि या विरासत में संपत्ति या रिटायरमेंट राशि मिली हैं, तो ऐसे मामले में आप लंपसम राशि का निवेश कर सकते हैं।

रिटर्न की तुलना न करें

लोग सिप और लंपसम इन्‍वेस्‍टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न की तुलना करते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको कभी भी रिटर्न की तुलना नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि लंबी अवधि में इन दोनों तरीकों से मिलने वाले रिटर्न में ज्‍यादा कोई अंतर नहीं होता है। एक विश्‍लेषण से यह पता चला है कि डाइवर्सीफाइड फंड्स में 10 और 15 साल की समयावधि में दोनों तरीकों सिप ओर लंपसम रिटर्न में केवल 2 फीसदी अंक का अंतर था। हालांकि, एक से पांच साल की समयावधि में रिटर्न का अंतर बहुत ज्‍यादा था।

क्‍या आपको बाजार पर नजर रखनी चाहिए?

हम आपको बाजार पर नजर रखने की सलाह नहीं देते हैं। लेकिन आप यह तय करने के लिए कि आप सिप करना चाहते हैं या लंपसम निवेश इसका फैसला करने के लिए आप बाजार पर एक नजर जरूर डाल सकते हैं। जब आप निवेश के लिए तैयार है और उस समय यदि बाजार लगातार गिरावट के दौर में हैं तो सामान्‍य तौर पर लंपसम निवेश अच्‍छा होता है। हालांकि, जैसा कि ऊपर बताया गया है, जिनकी नियमित आय है उनके लिए सिप ही बेहतर विकल्‍प है।

टुकड़ों में करें निवेश

जिनकी अनियमित आय है तब वे अपने सरप्‍लस को लंपसम निवेश कर सकते हैं या इसे सिस्‍टेमैटिक ट्रांसफर प्‍लान की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में निवेश कर सकते हैं। हमेशा एक बाद का जरूर ध्‍यान रखें कि लंपसम निवेश के लिए जोखिम सहने की क्षमता बहुत अधिक चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि आपके निवेश करने के तुरंत बाद बाजार क्रैश हो जाए तो आप अपने पैसे से हाथ भी धो सकते हैं। यदि आपने अच्‍दे फंड का चुनाव किया है और आप नियमित अंतराल पर निवेश जारी रखते हैं तो दस साल की अवधि में आपका औसत वार्षिक रिटर्न बेहतर मिलेगा। सिप से निवेश करना बहुत ही आसान है। इसलिए अपना तरीका चुनिए, लेकिन निवेश करना चालू रखिए।

Latest Business News